Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर खान के 10 अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स, बिना मेकअप के दिखाया अपना असली चेहरा, कैप्शन में लिखा ये (10 Unedited And Unfiltered Pictures Of Kareena Kapoor Khan Without Makeup)

बॉलीवुड स्टार्स को अपने लुक्स और बॉडी का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. उनका हर लुक पिक्चर परफेक्ट होता है. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे…

बॉलीवुड स्टार्स को अपने लुक्स और बॉडी का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. उनका हर लुक पिक्चर परफेक्ट होता है. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपना असली चेहरा दिखाने से नहीं डरते. ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स में से एक है बोल्ड और बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान. हम आपको बता रहे हैं करीना कपूर की 10 अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स, जो उन्होंने बेझिझक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

1) बता दें कि करीना कपूर इस समय प्रेग्नेंट हैं और करीना ने अपने पांच महीने की प्रेग्नेंसी की अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. करीना ने कैप्शन में लिखा है, ‘5 महीने और मैं ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो रही हूं.

2) करीना कपूर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है. करीना कपूर की स्किन इतनी अच्छी है कि उन्हें मेकअप की जरूरत ही नहीं है.

3) करीना कपूर ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली है.

यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड स्टार्स ने दिखाया अपना असली चेहरा, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर (8 Bollywood Stars Posted Their Unedited And Unfiltered Pictures)

4) करीना कपूर ने धूप से नज़रें मिलाकर ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली है.

5) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, इसमें उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी हैं.

6) करीना कपूर ने वर्कआउट के समय ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली, जिसमें वो पाउट करती नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड स्टार्स जिन्हें सीरियस क्राइम के लिए जेल जाना पड़ा (10 Bollywood Stars Who Went To Jail For Serious Crimes)

7) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें फ्रेंच फ्राइज़ पसंद है.

8) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके दिमाग और चेहरे दोनों पर सनशाइन है.

9) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी, जिसमें वो अपने बेटे तैमूर के साथ नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Childhood Pictures: बचपन में भी क्यूट दिखते थे ये बॉलीवुड स्टार (Childhood Pictures: Throwback Photos Of Bollywood Celebrities)

10) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी, जिसमें उनके गाल पर पिंपल नज़र आ रहा है.

Recent Posts

जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…

विश्व कविता दिवस पर विशेष: कविता- चक्रव्यूह (World Poetry Day: Poem- Chakravyuh)

यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…

© Merisaheli