Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर खान के 10 अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स, बिना मेकअप के दिखाया अपना असली चेहरा, कैप्शन में लिखा ये (10 Unedited And Unfiltered Pictures Of Kareena Kapoor Khan Without Makeup)

बॉलीवुड स्टार्स को अपने लुक्स और बॉडी का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. उनका हर लुक पिक्चर परफेक्ट होता है. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपना असली चेहरा दिखाने से नहीं डरते. ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स में से एक है बोल्ड और बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान. हम आपको बता रहे हैं करीना कपूर की 10 अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स, जो उन्होंने बेझिझक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

1) बता दें कि करीना कपूर इस समय प्रेग्नेंट हैं और करीना ने अपने पांच महीने की प्रेग्नेंसी की अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. करीना ने कैप्शन में लिखा है, ‘5 महीने और मैं ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो रही हूं.

2) करीना कपूर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है. करीना कपूर की स्किन इतनी अच्छी है कि उन्हें मेकअप की जरूरत ही नहीं है.

3) करीना कपूर ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली है.

यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड स्टार्स ने दिखाया अपना असली चेहरा, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर (8 Bollywood Stars Posted Their Unedited And Unfiltered Pictures)

4) करीना कपूर ने धूप से नज़रें मिलाकर ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली है.

5) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, इसमें उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी हैं.

6) करीना कपूर ने वर्कआउट के समय ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली, जिसमें वो पाउट करती नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड स्टार्स जिन्हें सीरियस क्राइम के लिए जेल जाना पड़ा (10 Bollywood Stars Who Went To Jail For Serious Crimes)

7) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें फ्रेंच फ्राइज़ पसंद है.

8) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके दिमाग और चेहरे दोनों पर सनशाइन है.

9) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी, जिसमें वो अपने बेटे तैमूर के साथ नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Childhood Pictures: बचपन में भी क्यूट दिखते थे ये बॉलीवुड स्टार (Childhood Pictures: Throwback Photos Of Bollywood Celebrities)

10) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी, जिसमें उनके गाल पर पिंपल नज़र आ रहा है.

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli