Others

बॉस के फेवरेट बनने के 10 स्मार्ट टिप्स (10 Ways To Become Your Boss’s Favourite Employee)


क्या आप अपने बॉस के फेवरेट है? अगर नहीं, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. हम यहां पर आपको बता रहे हैं कुछ ईज़ी टिप्स, जिन्हें ध्यान में रखकर आप बन सकते हैं अपने बॉस के फेवरेट एंप्लाई.
1. अगर आप अपने और अपने बॉस के बीच पॉज़िटिव व फ्रेंडली रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं, तो हमेशा उन्हें मुस्कुराकर विश करें.
2. ऑफिस ही नहीं आउट ऑफ ऑफिस भी, जहां कहीं आपके बॉस आपको मिलें, उनसे नज़रें चुराने की बजाय उन्हें विश करें.
3. अगर आप अपने बॉस का दिल जीतना चाहते हैं, तो कोई भी ज़िम्मेदारी लेने से हिचकिचाएं नहीं.
4. बॉस को ख़ुश करने का सबसे इंर्पोटेंट फॉर्मूला है कि आप अपना असाइमेंट/प्रोजेक्ट समय से पहले नहीं तो डेडलाइन पर पूरा करें. इससे उनका आप पर विश्‍वास बढ़ेगा और आपकी काबिलियत भी दिखाई देगी.


5. अगर आप अपने बॉस पर अपना इंप्रेशन जमाना चाहते हैं, तो अपना काम डेडलाइन पर पूरा करें, इससे उन्हें आपका काम के प्रति कमिटमेंट भी दिखेगा.

और भी पढ़ें: बॉस बनने पर कैसे संभालें सहकर्मियोेंं को?

6. जिस प्रोजेक्ट या असाइमेंट पर बॉस का इंस्टे्रट हो, आप भी उसमें अपना इंस्ट्रेट क्रिएट करें. उस प्रोजेक्ट पर होमवर्क भी करें, जिससे बॉस को यह महसूस हो कि आप उनके काम में वास्तव में मदद करना चाहते हैं.


7. असाइमेंट के प्रति हमेशा पॉजिटिव रिप्लाई करें.
8. बाक़ी कलीग्स चाहे इसे चापलूसी समझें, लेकिन इसमें आपका फ़ायदा ही है, नुक़सान नहीं.
9. मीटिंग के दौरान अगर आप बॉस से कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो ऐसा सवाल पूछे, जिससे उन्हें आपकी इंटेलीजेंसी का पता चले. इससे बास का ध्यान आपकी तरफ़ ज़रूर आकर्षित होगा.
10. हमेशा बॉस के ऑफिस से निकलने के बाद ही आप ऑफिस से निकलें, वरना बॉस यह समझने लगेंगे कि आपकी काम में रुचि नहीं है.

और भी पढ़ें: कैसे हैंडल करें झगड़ालू कलीग्स को?

                                                                                  – देवांश शर्मा

[amazon_link asins=’B01MS8FWCS,B01ATF0VNG,B01MG1NZZ6,B00UGZWM2I’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’67b70f25-dfee-11e7-8449-7da6ad71b5a7′]

Poonam Sharma

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli