10 कॉस्मेटिक्स आपके पैसे बचा सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है. आपको बस मेकअप के स्मार्ट तरीके सीखने हैं. इसके लिए आप अपने मेकअप किट में 10 ऐसे मेकअप प्रॉडक्ट्स रखें, जो बजट में भी हों और मल्टी पर्पज भी हों. आइए, हम आपको बताते हैं वो 10 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स जो आपके पैसे भी बचाएंगे और आपको देंगे गॉर्जियस लुक.
1) लिप पेंसिल
यदि आप लिपस्टिक पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती, तो सिर्फ लिप पेंसिल खरीदें. लिप पेंसिल से पहले होंटों को आउटलाइन करें, फिर पूरे होंठों पर अप्लाई करें. लिप पेंसिल से आप कम पैसे में मनचाही लिप कलर अप्लाई कर सकती हैं.
2) आई पेसिंल
आई पेंसिल इतने काम की चीज़ है कि ये काजल का काम भी काम करती है और आई लाइनर का भी यानी आप आई पेसिंल को काजल और आई लाइनर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसलिए पैसे बचाने के लिए आई पेसिंल ज़रूर खरीदें.
3) ब्लशर
यदि आप मेकअप प्रॉडक्ट्स का बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करती हैं, तो लाइट शेड का ऐसा ब्लशर खरीदें, जिसे आप चीक मेकअप और आई मेकअप दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकें. इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप ख़ूबसूरत भी नज़र आएंगी.
4) मस्कारा
यदि आपको हैवी मेकअप पसंद नहीं, लेकिन आप अपनी आंखों को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो आप ट्रांस्पेरेंट मस्कारा ख़रीद लें. इससे आप अपनी आई लैशेज़ को सेपरेट भी कर सकती हैं और आईब्रोज़ को भी सेट कर सकती हैं.
5) लिप ग्लॉस
लिप ग्लॉस अप्लाई करके आप लिपस्टिक, लिप बाम और लिप ग्लॉस तीनों का कॉम्बिनेशन पा सकती हैं, इसलिए अपने मेकअप किट में लिप ग्लॉस ज़रूर रखें.
6) कंसीलर
यदि आप अपने चेहरे के दाग़-धब्बे छुपाना चाहती हैं, तो इसके लिए फाउंडेशन और कंसीलर दोनों न खरीदें. आप सिर्फ कंसीलर खरीदें. कंसीलर आसानी से चेहरे दाग-धब्बे छुपा देता है इसलिए सिर्फ अपनी स्किन टोन से मैच करता कंसीलर ख़रीदें.
7) सनस्क्रीन युक्त प्राइमर
अपने वैनिटी बॉक्स में सनस्क्रीन युक्त प्राइमर भी जरूर रखें, इसे अप्लाई करके आप सनस्क्रीन का खर्च बचा सकती हैं. लेकिन सनस्क्रीन युक्त प्राइमर खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि प्राइमर 50 एसपीएफ सनस्क्रीन युक्त हो. ये आपको सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाएगा.
8) एंटी एजिंग क्रीम युक्त मॉइश्चराइज़र
स्किन केयर प्रॉडक्ट्स खरीदते समय एंटी एजिंग क्रीम और मॉइश्चराइज़र अलग-अलग खरीदने के बजाय एंटी एजिंग क्रीम युक्त मॉइश्चराइज़र खरीदें. इसे खरीदकर आप एंटी एजिंग क्रीम के पैसे बचा सकती हैं.
9) कंडीशनरबेस्ड शैम्पू
हेयर केयर प्रॉडक्ट्स खरीदते समय भी आप आसानी से पैसे बचा सकती हैं. बालों के लिए शैम्पू और कंडीशनर दोनों खरीदने के बजाय कंडीशनरबेस्ड शैम्पू खरीदें. ये शैम्पू और कंडीशनर दोनों का काम करेगा और आपके पैसे भी बचाएगा.
10) मेकअप किट
अगर आप अलग-अलग मेकअप प्रॉडक्ट्स नहीं खरीदना चाहतीं, तो ऐसा ऐसा मेकअप किट खरीदें, जिसमें लिपस्टिक, आईशैडो, ब्लश यानी सब कुछ एक साथ होता है. फायदे की बात ये है कि ये मेकअप किट सस्ता आता है और एक साथ मेकअप की कई ज़रूरतें भी पूरी कर देता है. तो बच गए ना आपके ढेर सारे पैसे!
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…