Health & Fitness

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह की चाय हो या सब्ज़ी-स्नैक्स. लेकिन इसके कई उपयोगी घरेलू नुस्ख़े भी हैं, जिन्हें आज़माकर आप कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकते हैं. यह पाचन क्रिया को सही रखने से लेकर सिरदर्द, सूजन, जोड़ों का दर्द, अपच आदि में भी लाभदायक है. साथ ही अदरक जहां शरीर के ख़ून को साफ़ करता है, वहीं पाचन प्रणाली को भी दुरुस्त रखता है. कई रिसर्च से यह साबित हुआ है कि अदरक सूजन को कम करने में भी मदद करता है.

  • अदरक में जिंजरोल पाया जाता है, जो एसिडिटी, पेट फूलना, गैस बनना जैसी समस्याओं में आराम देता है. इसके गुणकारी तत्व दर्द को कम करने में भी सहायक होते हैं.
  • यदि आपको कहीं सूजन है, तो नियमित रूप से हर दिन सुबह अदरक का एक छोटा टुकड़ा खाएं. साथ ही अदरक के तेल से मालिश करना भी फ़ायदेमंद है.
  • यदि आपको वात से जुड़ी तकलीफ़ है, तो अपनी सब्ज़ी में हर रोज़ अदरक का इस्तेमाल ज़रूर करें. इससे गैस व कब्ज़ की परेशानी भी दूर होगी.

यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के 13 अचूक उपाय (13 Natural Remedies for High Cholesterol)

  • पेट संबंधी परेशानी होने पर पानी में थोड़ा-सा अदरक उबालकर चाय की तरह पीएं.
  • यूरिन प्रॉब्लम में फ्रेश जिंजर जूस पीएं.
  • मट्ठे में अदरक व गुड़ मिलाकर पीने से कमरदर्द में राहत मिलती है.
  • जोड़ों व मांसपेशियों के दर्द में भी अदरक लाभदायक है. इसमें मौजूद जिंजरोल मसल्स के दर्द को कम करता है.
  • घुटने के दर्द में होनेवाली जकड़न व दर्द से राहत के लिए अदरक व संतरे के तेल से मसाज करें.
  • कीमोथेरेपी की वजह से होनेवाली मतली को ठीक करने में अदरक मदद करती है.
  • सिरदर्द होने पर एक-एक टीस्पून अदरक का रस व नींबू का रस मिलाकर पीने से तुरंत राहत मिलती है. इसके अलावा थोड़े से अदरक को पीसकर उसमें दो टीस्पून पानी मिलाकर माथे पर लेप की तरह लगाने से भी सिरदर्द में शीघ्र आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: संतराः बीमारी दूर करने के साथ इम्यूनिटी भी करता है बूस्ट (13 Unknown Health Benefits of Oranges in Daily Life)

  • सेहतमंद रहने और तरोताज़गी के लिए नियमित रूप से अदरक की चाय पीएं. पानी में कद्दूकस करके अदरक डालकर कुछ देर तक उबालें. स्वाद के लिए नींबू या शहद मिलाएं. गरम-गरम चाय की तरह पीएं.

हेल्थ अलर्ट

  • छोटे बच्चे, ख़ासकर कम से कम दो साल से कम उम्र के बच्चों को अदरक न दें.
  • प्रेग्नेंट वुमन आधा टीस्पून से अधिक अदरक का सेवन न करें.
  • ध्यान रहे कि अदरक ख़ून पतला करनेवाली मेडिसिन को प्रभावित कर सकता है.
  • सामान्य रूप से एक दिन में एक टीस्पून से अधिक अदरक नहीं खाना चाहिए. Ki

ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024
© Merisaheli