Health & Fitness

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह की चाय हो या सब्ज़ी-स्नैक्स. लेकिन इसके कई उपयोगी घरेलू नुस्ख़े भी हैं, जिन्हें आज़माकर आप कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकते हैं. यह पाचन क्रिया को सही रखने से लेकर सिरदर्द, सूजन, जोड़ों का दर्द, अपच आदि में भी लाभदायक है. साथ ही अदरक जहां शरीर के ख़ून को साफ़ करता है, वहीं पाचन प्रणाली को भी दुरुस्त रखता है. कई रिसर्च से यह साबित हुआ है कि अदरक सूजन को कम करने में भी मदद करता है.

  • अदरक में जिंजरोल पाया जाता है, जो एसिडिटी, पेट फूलना, गैस बनना जैसी समस्याओं में आराम देता है. इसके गुणकारी तत्व दर्द को कम करने में भी सहायक होते हैं.
  • यदि आपको कहीं सूजन है, तो नियमित रूप से हर दिन सुबह अदरक का एक छोटा टुकड़ा खाएं. साथ ही अदरक के तेल से मालिश करना भी फ़ायदेमंद है.
  • यदि आपको वात से जुड़ी तकलीफ़ है, तो अपनी सब्ज़ी में हर रोज़ अदरक का इस्तेमाल ज़रूर करें. इससे गैस व कब्ज़ की परेशानी भी दूर होगी.

यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के 13 अचूक उपाय (13 Natural Remedies for High Cholesterol)

  • पेट संबंधी परेशानी होने पर पानी में थोड़ा-सा अदरक उबालकर चाय की तरह पीएं.
  • यूरिन प्रॉब्लम में फ्रेश जिंजर जूस पीएं.
  • मट्ठे में अदरक व गुड़ मिलाकर पीने से कमरदर्द में राहत मिलती है.
  • जोड़ों व मांसपेशियों के दर्द में भी अदरक लाभदायक है. इसमें मौजूद जिंजरोल मसल्स के दर्द को कम करता है.
  • घुटने के दर्द में होनेवाली जकड़न व दर्द से राहत के लिए अदरक व संतरे के तेल से मसाज करें.
  • कीमोथेरेपी की वजह से होनेवाली मतली को ठीक करने में अदरक मदद करती है.
  • सिरदर्द होने पर एक-एक टीस्पून अदरक का रस व नींबू का रस मिलाकर पीने से तुरंत राहत मिलती है. इसके अलावा थोड़े से अदरक को पीसकर उसमें दो टीस्पून पानी मिलाकर माथे पर लेप की तरह लगाने से भी सिरदर्द में शीघ्र आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: संतराः बीमारी दूर करने के साथ इम्यूनिटी भी करता है बूस्ट (13 Unknown Health Benefits of Oranges in Daily Life)

  • सेहतमंद रहने और तरोताज़गी के लिए नियमित रूप से अदरक की चाय पीएं. पानी में कद्दूकस करके अदरक डालकर कुछ देर तक उबालें. स्वाद के लिए नींबू या शहद मिलाएं. गरम-गरम चाय की तरह पीएं.

हेल्थ अलर्ट

  • छोटे बच्चे, ख़ासकर कम से कम दो साल से कम उम्र के बच्चों को अदरक न दें.
  • प्रेग्नेंट वुमन आधा टीस्पून से अधिक अदरक का सेवन न करें.
  • ध्यान रहे कि अदरक ख़ून पतला करनेवाली मेडिसिन को प्रभावित कर सकता है.
  • सामान्य रूप से एक दिन में एक टीस्पून से अधिक अदरक नहीं खाना चाहिए. Ki

ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रंग तरंग- हाय ये कस्टमर केयर… (Rang Tarang- Haye Yeh Customer Care…)

अपने देश में हमें इस बात को अपना सौभाग्य समझना चाहिए कि बड़ी कंपनियों ने…

July 25, 2024

विक्रांत-तापसीच्या ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’चा जबरदस्त ट्रेलर (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer)

बॉलीवूड अभिनेत्री तापसी पन्नू आणि अभिनेता विक्रांत मेसी यांच्या ‘हसीन दिलरुबा’ या चित्रपटाने प्रेक्षकांना अक्षरशः…

July 25, 2024

माझ्या मुलीबद्दल काही बोलाल तर याद राखा, अभिषेक बच्चनने युजर्सला दिलेली तंबी (Abhishek Bachchan Set Boundaries for Daughter Aaradhya Regarding Trolls )

मेगास्टार अमिताभ बच्चन यांचे लाडका लेक अभिषेक बच्चन गेल्या २४ वर्षांपासून बॉलिवूड इंडस्ट्रीत सक्रिय आहे.…

July 25, 2024

एअरहोस्टेसच्या हातून साराच्या कपड्यांवर चुकून सांडला ज्यूस, अभिनेत्रीने दाखवला रुद्रावतार  (Sara Ali Khan Gets Angry On Air Hostess, Watch VIDEO)

एक व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल होत आहे. ज्यात तिचा वेगळा स्वभावही पाहायला मिळतो. व्हिडिओमध्ये ती…

July 25, 2024

परफेक्ट मिसमॅचचा प्रयोग चालू होता अन् अचानक स्टेजवर उंदीर आला…. किरण मानेंनी शेअर केला किस्सा (Kiran Mane Share Theater Memories of Perfect Missmatch Drama With Amruta Subhash )

किरण मानेंनी अमृता सुभाषसोबतचा एक आठवणीचा किस्सा शेअर केला होता. त्यात त्यांनी लिहिले की, आठ…

July 25, 2024
© Merisaheli