आप चाहे कितनी ही अच्छी साड़ी पहन लें, यदि आपके ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन सही नहीं, तो आपको कंप्लीट लुक नहीं मिल सकता. आजकल डिज़ाइनर्स साड़ी के साथ ही ब्लाउज़ के डिज़ाइन के साथ भी बहुत एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. आप भी ट्राई करें ये 12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स (Latest Blouse Designs).
12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से पाएं बेस्ट फेस्टिव लुक
1) आजकल यंगस्टर्स ब्लाउज़ में बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ यंगस्टर्स की पहली पसंद है. यदि आप भी साड़ी को ग्लैमरस अंदाज़ में पहनना चाहती हैं, तो जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ ट्राई करें.
2) साड़ी के साथ आप क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं. ये आपकी साड़ी को और भी स्टाइलिश बना देता है.
3) साड़ी के साथ केप जैकेट पहनें. ये आजकल काफ़ी ट्रेंड में है.
4) फ्रिल नेक ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लुक देगा. इस ब्लाउज़ को आप स्कर्ट या जींस के साथ भी पहन सकती हैं.
5) इस साल ब्लाउज़ की स्लीव्ज़ के साथ ख़ूब एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. स्लीव्स की लेंथ बड़ी हो गई है और उनमें स्लिट भी नज़र आ रहे हैं.
6) अगर आप स्लिम-ट्रिम हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो वन शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करें.
7) कॉलर नेक ब्लाउज़ की ख़ासियत ये है कि ये आपको कॉर्पोरेट लुक भी दे सकता है और फेस्टिव लुक भी. कॉलर नेक ब्लाउज़ क्लासी और एलिगेंट दिखता है, इसलिए अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कॉलर नेक ब्लाउज़ ज़रूर शामिल करें.
8) ट्रेंडी लुक के लिए साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज़ पहनें. कॉर्सेट ब्लाउज़ साड़ी को डिज़ाइनर लुक देता है.
9) ब्लाउज़ के नेक पैटर्न में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर है. अगर आप लंबी और पतली हैं, तो आप पर नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत अच्छा लगेगा.
10) आजकल कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर हो गए हैं. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ स्टाइलिश और एलिगेंट नज़र आते हैं. आप भी यदि कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ यानी शोल्डर कट ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें.
11) डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ सिंपल साड़ी को भी डिज़ाइनर लुक देता है. हां, आपकी गर्दन यदि बहुत मोटी है या फिर आपकी हाइट बहुत कम है, तो आप डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ न पहनें.
12) अगर आप स्लिम हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. किसी भी सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना एक स्मार्ट और सिंपल ऑप्शन है.
Photo Courtesy: Triveni Sarees
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…