– मॉनसून में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है, जिससे स्काल्प में खुजली होने लगती है. हेल्दी स्काल्प व डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम के तेल से मसाज करें. वैसे नींबू भी काफ़ी फायदेमंद है, इसका रस भी स्काल्प में अप्लाई इतने से रूसी और एक्स्ट्रा ऑइल से छुटकारा मिलता है.
– मॉनसून में स्काल्प को क्लीन व हेल्दी रखने के लिए नीम का उपयोग इस तरह करें- नीम के पत्तों को पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी आधा न रह जाए. इसे ठंडा होने दें. बालों को इससे धोएं और फिरगुनगुने पानी से फाइनल रिंस करें. इससे स्काल्प हेल्दी रहेगा.
– आधा कप दही लें और पपीते के पल्प को ब्लेंड करके इसमें मिलाकर पेस्ट बना लें. बालों और स्काल्प पर लगाएं. आधे घंटे बादगुनगुने पानी से धो लें. यह बालों को हेल्दी रखता है और स्प्लिट एंड्स से भी छुटकारा दिलाता है.
– एक अंडे में दो टेबलस्पून दही मिलाकर कंडीशनर के तौर पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगाकर रखें. फिर बाल धो लें, इससे बालों को बाउंस मिलेगा और चिपचिपापन ख़त्म होगा.
– एलोवीरा पल्प से स्काल्प मसाज करें, इससे स्काल्प हेल्दी रहेगा.
– आम के पल्प और पुदीने को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट से बालों में मसाज करें. 15 मिनट बादबालों को धो लें. यह बालों में शाइन लाता है.
– नारियल तेल को हल्का-सा गर्म करके बालों में मसाज करें, चाहें तो रात को सोने से पहले मालिश करें और सुबह बाल धो लें.
– प्याज़ का रस स्काल्प पर अप्लाई करें. ये हेयर फ़ॉल को कम करता है. अगर प्याज़ की गंध से परेशानी है, तो इसमें गुलाबजल मिला लें. कुछ देर बाद बाल धो लें.
– ड्राई बालों के लिए 2-3 केलों को मैश करके उसमें शहद मिलाएं. इस पेस्ट को एक घंटे तक लगाकर रखें.
– अगर बाल बहुत ऑइली हैं तो पुदीने के पत्तों का पेस्ट बालों में अप्लाई करें, 20 मिनट बाद बाल धो लें.
– स्काल्प में खुजली चलती है तो शैंपू के बाद एक मग पानी में एक टेबलस्पून विनेगर मिलाकर लास्ट रिंस करें, ये इची स्काल्प के लिए काफ़ी फायदेमंद है.
– हेल्दी बालों के लिए दूध में थोड़ा-सा शहद मिक्स करके बालों और स्काल्प पर अप्लाई करें. थोड़ी देर बाद माइल्ड शैंपू से धो लें, बारिश के मौसम में ये बेस्ट हेयर पैक है.
– अगर बारिश में बाल भीग जाएं, तो घर आते ही शैंपू करें. बारिश के पानी से बाल व स्काल्प ड्राई हो जाते हैं. बेहतर होगा इस मौसम में हेयर स्टाइल शॉर्ट और सिम्पल रखें, केमिकल के प्रयोग से बचें, ड्रायर का इस्तेमाल भी कम करें.
पिंकी शर्मा
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…