भारत का सबसे बड़ा कस्टमाइज़्ड आयुर्वेदिक ब्यूटी ब्रांड वेदिक्स ने अपनी नई अनियन रेंज अनाउन्स की है, जो आपके बालों…
- मॉनसून में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है, जिससे स्काल्प में खुजली होने लगती है. हेल्दी स्काल्प व डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम के तेल से मसाज करें. वैसे नींबू भी काफ़ी फायदेमंद है, इसका रस भी स्काल्प में अप्लाई इतने से रूसी और एक्स्ट्रा…
बाल खूबसूरत तभी लगते हैं जब वो हेल्दी होते हैं... यहां हम हेल्दी, शाइनी और मज़बूत बालों के लिए हेयर…
ये रेशमी राहें, ये मखमली पनाहें...इन्हीं में सिमटी रहना चाहती हैं मेरी चाहत की निगाहें... काली घटाओं का इनमें बसेरा, मेरी मुहब्बत का है इनमें सवेरा... तेरी ज़ुल्फ़ें नहीं, हैं ये महकता जादू... इनमें उलझकर दिल हो जाता है बेक़ाबू! आपको भी तो ख्वाहिश होगी महकते गेसुओं की... लंबे, घने और हेल्दी बालों के लिए आपको भी थोड़ी सी मेहनत करनीहोगी. हम लाएं हैं आसान हेयर मास्क, जिन्हें आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं और अपने बालों को दे सकती हैं हेल्दीशाइन. तो बस इन्हें अपनाएं और पाएं ख़ूबसूरत बाल! दही से बालों और स्काल्प को मसाज करें. इसे बालों में लगा रहने दें फिर शैंपू कर लें.रात में मेथी दानों को भिगो दें और सुबह थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे बालों पर लगाएं.दो केले, दो अंडे, तीन चम्मच शहद और ऑलिव ऑयल- सबको मिलाकर स्काल्प पर लगाएं और एक घंटे बाद शैंपूकर लें.अंडे में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं. कुछ देर बाद तरह शैंपू कर लें. हेयरफॉल के लिए यह अच्छी रेमेडीहै.दोमुंहे बालों की समस्या है तो 1 टीस्पून बादाम के तेल में 1 अंडे की सफेदी मिक्स करके जड़ों व बालों में लगाएं औरएक घंटे बाद बाल धो लें.दो-तीन केले के पल्प को स्टीम करके बालों में मास्क की तरह लगाएं. 10-15 मिनट बाद बाल धो लें. यह बालों मेंशाइन लाता है. एवोकैडो का पेस्ट बनाकर बालों पर आधे घंटे तक मास्क की तरह लगाएं.नींबू के रस में नारियल तेल मिलाकर स्काल्प मसाज करें और इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें. बाल शाइन करेंगेऔर मज़बूत भी होंगे.एक-एक टीस्पून ऑलिव ऑयल, कैस्टर ऑयल और सरसों का तेल मिक्स करके बालों की जड़ों में करीब आधे घंटेतक मसाज करें. फिर बाल धो लें.दूध व शहद को समान मात्रा में मिलाकर बालों का मसाज करें. 25 मिनट बाद शैंपू से बाल धो लें.अंडे के पीले भाग में दही मिलाकर बालों में लगाएं. 10-15 मिनट बाद बाल धो लें.खीरे का रस निकालकर बालों की जड़ों पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें.हरे धनिए की पत्तियों को पीसकर रस निकालें और बालों की जड़ों में लगाएं. एक घंटे बाद बाल धो लें.एक प्याज़ को कद्दूकस कर लें और शहद में मिलाकर स्काल्प मसाज करें. एक घंटे बाद शैंपू कर लें.दो टीस्पून ऑलिव ऑयल में एक टीस्पून दही मिलाकर लगाएं. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें.एक अंडे की ज़र्दी में बादाम तेल मिक्स करके बालों में मास्क की तरह लगाएं.मेहंदी और नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं. इसे बालों और स्काल्प पर लगाएं. एक घंटे बाद बाल धो लें.एक-एक टीस्पून नारियल तेल और ऑलिव ऑयल मिक्स करें. इसमें विटामिन ए और ई की ऑयल कि तीन-चारबूंदें मिलाकर बालों में लगाएं. स्काल्प पर ना लगाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें. दो टेबलस्पून दही में एक-एक टेबलस्पून शहद और ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करके मिलाएं. स्काल्प और बालोंमें मसाज करें. 45 मिनट बाद बाल धो लें.एलोवीरा पल्प को बालों में लगाएं और कुछ देर बाद बाल धो लें.बीयर, अंडा और ऑलिव ऑयल मिक्स करके मास्क बनाएं और इसे कुछ देर बालों में लगाकर बाल धो लें.प्याज़ के रस में समान मात्रा में बीयर मिलाएं और इसे बालों पर लगाएं. एक घंटे बाद शैंपू कर लें. दो-दो टीस्पून शहद और ऑलिव ऑयल, दो अंडे का पीला भाग और एक टीस्पून ग्लिसरीन- सबको मिलाकर जड़ोंका मसाज करें. कुछ देर बाद धो लें.चायपत्ती को पानी में उबालकर छान लें. इस पानी से बालों की जड़ों पर मसाज करें और एक घंटे बाद बाल धोएं.मेयोनीज़ को मास्क की तरह बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें.आंवले को पीसकर पेस्ट बनाएं और इस मास्क को बालों पर लगाएं या सूखे आंवले के पाउडर को पानी में मिलाकरभी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बालों को नेचुरल कलर भी देता है.केले के पल्प में एक अंडा मिलाकर मास्क बनाएं. 10-15 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें.केले के पल्प में नारियल तेल मिलाकर भी मास्क तैयार कर सकते हैं. बालों में कुछ देर लगाकर रखें और फिर धो लें.केले के पल्प में एक टीस्पून शहद मिलाकर बालों पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें.नारियल तेल या सरसों के तेल में नींबू मिलाकर बालों की जड़ों में मसाज करें. इसे आधे घंटे लगा रहने दें फिर धोलें.नारियल तेल में करीपत्ता डालकर उबालें. इस मास्क को बालों में लगाएं. कुछ देर लगा रहने दें फिर धो लें.मुल्तानी मिट्टी में थोड़ी सी स्ट्रॉबेरी मैश करके मिक्स करें. इसमें दो टीस्पून आवंला पाउडर और और एक टीस्पूनसिरका मिलाएं. इससे स्काल्प मसाज करके आधे घंटे तक लगाकर रखें, फिर शैंपू कर लें.एक कप दूध में एक टेबलस्पून शहद मिलाकर स्प्रे बॉटल में डाल लें. शैंपू करने के बाद इसे बालों पर स्प्रे करें औरइस मास्क को 15-20 मिनट लगे रहने दें, फिर बाल धो लें. एक कप दूध में एक अंडा, दो-दो टेबलस्पून नींबू का रस और ऑलिव ऑयल मिलाकर स्काल्प और बालों में लगाएं. शावर कैप लगा लें और 15-20 मिनट बाद बाल धो लें.एक अंडे में दो-दो टेबलस्पून कैसटर ऑयल और ब्रैंडी मिलाकर स्काल्प और बालों में मसाज करें. आधे घंटे बादबाल धो लें.अंडे के पीले भाग में दो टेबलस्पून ग्रीन टी मिलाकर स्काल्प और बालों में लागएं. 15-20 मिनट बाद बाल धो लें.एक कप दही में एक-एक टेबलस्पून एपल साइडर विनेगर और शाद मिला लें. बालों में जड़ों से लेकर टिप्स तकलगा लें. 15 मिनट बाद धो लें.आधा-आधा कप बेसन और दही मिक्स करें. इसमें दो टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिला लें और बालों पर अप्लाईकरें. लगभग 20 मिनट बाद बाल धो लें.हिबिसकस यानी गुड़हल के फूलों को पीसकर उसमें एलोवीरा जेल और बादाम तेल मिला लें. बालों और स्काल्प मेंमसाज करें. 20 मिनट बाद धो लें.एक अंडे का सफ़ेद भाग, दो टेबलस्पून मेयोनीज़ और एक टीस्पून दही- सबको मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें. बालोंऔर स्काल्प में इसका मोटा लेयर अप्लाई करें. 20-25 मिनट बाद धो लें. - सरस्वती यह भी पढ़ें:…
घर पर हेयर स्पा करना चाहती हैं, तो घर पर ही होममेड हेयर मास्क बनाकर आप अपने बालों को सॉफ्ट,…
क्या आप भी बालों के न बढ़ने से परेशान हैं? अगर हां, तो अब टेंशन छोड़िए और बालों पर लगाइए…