Categories: FILMEntertainment

नेपोटिज़्म से दूर तक इन 15 सेलेब्स का कोई वास्ता नहीं, अपने दम पर हासिल किया बॉलीवुड में मुक़ाम! (15 Celebs Who Don’t Belong To Any Filmy Background)

आजकल बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का मुद्दा गरमाया हुआ है. स्टार किड्स को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. वहीं इन सब से दूर इंडस्ट्री में कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जिनका भाई-भतीजावाद से कोई संबंध नहीं है. इन सेलेब्स ने अपने दम पर बॉलीवुड में खास जगह बनाई है, आइये हम आपको बताते हैं कौन हैं वो?

१. कंगना रनौत

हिमांचल प्रदेश के एक छोटे से शहर से आई कंगना रनौत आज अपने दम पर बॉलीवुड की क्वीन बनी है. नॉन फिल्मी परिवार से होने के बावजूद बॉलीवुड के मंजे हुए कलाकारों में उनका नाम आता है. आज वे जिस जगह पर हैं, वहां पर पहुंचने के लिए कंगना ने बहुत मेहनत की है, अपने किरदार में जान डालने के लिए वह बहुत मेहनत करती हैं, तभी तो उनका नाम बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में आता है.

2.  सोनू सूद

पंजाब के लुधियाना शहर में रहनेवाले सोनू सूद के पिताजी एंटरप्रेन्‍योर और उनकी मां अध्‍यापिका थीं. उनका कोई फिल्मी बैक राउंड नहीं था, इसके बावजूद वह इंडस्ट्री में अपने दम पर खास मुकाम हासिल किया. कई फिल्मों में छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाई लेकिन आज उनका नाम सक्सेसफुल एक्टर्स में आता है, कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के कारण उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने का जो काम किया,उससे प्रभावित होकर लोग उनके फैन हो चुके हैं, पहले तो लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद थे, अब उनकी दरिया दिली के दीवाने बन गए हैं.

3. प्रियंका चोपड़ा

आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपनी स्कूलिंग यूएस से की है. वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर या क्रिमिनल साइकोलोजिस्ट बनना चाहती थी, लेकिन उनकी मम्मी ने उन्हें फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने के प्रोत्साहित किया. पेजेंट जीतने के बाद प्रियका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने साल २००० में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता। फिर बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बना चुकी है. प्रियंका सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है.

4. शाहरूख खान

शाहरुख़ खान का कोई फिल्मी बैकराउंड नहीं है, लेकिन आज वे बॉलीवुड के किंग खान है. शाहरूख खान ने बहुत संघर्ष के बाद बॉलीवुड में ये मुकाम हासिल किया है. आज वे लाखों लोगों की प्रेरणा है. उन्होने अपने करियर की शुरुआत  टीवी शो फौजी से की थी उसके बाद बॉलीवुड की और रुख किया. १९९२ में उन्ही पहली फिल्म दीवाना आई. इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें  फिल्मफेयर का “बेस्ट डेब्यूटेंट” अवार्ड भी मिला. एक्टिंग के अलावा  उनका खुद का रेड  चिल्लीज नाम से  प्रोडक्शन हाउस भी है.

5. अक्षय कुमार

प्रियंका चोपड़ा के बाद दूसरे आर्मी किड, अमृतसर से आये फिर दिल्ली और मुंबई रह रहे. अक्षय कुमार की फिटनेस, स्टाइल और एक्टिंग का कायल बच्चा-बच्चा है. टायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट करने वाले अक्षय कुमार ने वेटर के तौर पर भी काम किया है. कुछ फाइनेंसियल रीज़न की वजह उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की और फिर फ़िल्में मिलने लगी. आज अक्षय कुमार केवल अपनी एक्टिंग की वजह से ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी वे आगे रहते है,

6. अमिताभ बच्चन

इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के जब अपने बॉलीवुड में डेब्यू किया, तब उनका कोई गॉड फादर नहीं था. अपनी शानदार एक्टिंग, दमदार आवाज़ और आकर्षक पर्सनलिटी के कारण आज अमिताभ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल पर्सनालिटी बन चुके हैं.

7. विद्या बालन 

आज विद्या बालन इंडस्ट्री की स्ट्रॉन्गेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए विद्या को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा. फेमस कॉमेडी टीवी शो हम पांच में विद्या ने राधिका का रोल अदा किया था. उसके बाद मलयाली और फ़िल्में कीं. लेकिन वहां पर असफल होने के बाद फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में डेब्यू किया. विद्या बॉलीवुड की ऐसे अभिनेत्री है, जिन्हें लगातार तीन बार फ़िल्मफेयर अवार्ड मिला.

8. जॉन अब्राहम

जॉन सबसे पहले पंकज उदास से वीडियो में दिखाई दिए. अपने क्यूट लुक से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. शुरुआत में वे बिलकुल भी कैमरा फ्रेंडली नहीं थे, लेकिन अपने कॉन्फिडेंस और एक्टिंग के कारण बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाई. उनका भी कोई फ़िल्मी बैक राउंड नहीं है.  उनके पिता मलयाली और मां  ईरानी है. जॉन ज्यादातर मुंबई में ही रहते हैं. अपना फिल्मी करियर जिस्म से शुरू किया. इस फिल्म में उनके अपोजिट बिपाशा बसु थी.

9. राजकुमार राव

अपने बेहतरीन अभिनय से राजकुमार राव ने सबको हैरान कर दिया है. गुड लुकिंग होने के साथ थिएटर से जुड़े हुए कलाकार हैं, जिन्होंने एफटीआई से ग्रेजुएशन किया है. फिल्म शाहिद में उनका यादगार किरदार से उनको प्रसिद्धि मिली. बाद में क्वीन में लीडिंग मेन का रोल मिला, राजकुमार राव नॉन फिल्मी फॅमिली से हैं, पर आज बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम है.

10. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

आज इंडस्ट्री में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कौन नहीं पहचानता है. अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने अपने को बॉलीवुड में साबित किया है. मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले नवाज़ुद्दीन का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से शहर में हुआ था. उनके पिता किसान थे. सिद्दीकी के नौ भाई-बहन है. कुछ समय दिल्ली में बिताने के बाद मुंबई आये और बहुत संघर्षों के बाद बॉलीवुड में अपने लिए खास जगह बनाई. ब्लैक फ्राइडे और पतंग जैसी फिल्मों में काम करके दर्शकों का दिल जीत लिया.

11. रणदीप हुड्डा

जिन्होंने मेलबर्न से डिग्री हासिल की. मॉडलिंग और थिएटर का काम करने के लिए एयरलाइन में मार्केटिंग का काम किया. उनकी शुरुआत मीरा नायर की बेहतरीन फिल्मों हुई. मानसून वेडिंग, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई ने उन्हें आखिरकार स्टार बना दिया।

12. अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का आर्मी बैकराउंड है. उनके पिता आर्मी में कर्नल थे और मम्मी हाउसवाइफ.  उनके पहली फिल्म यशराज बैनर की रब ने बना दी जोडी थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान थे. उनकी पहली फिल्म ही सुपरहिट रही. उसके बाद अनुष्का ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वे सक्सेसफुल प्रोडूसर हैं.

13. बोमन ईरानी

बहुमुखी और नेचुरल एक्टिंग की बात करें, तो सबसे पहला नाम बोमन ईरानी का आता है. उनकी खासियत है कि वे जो भी रोल करते हैं पूरी सहजता से करते हैं. पॉलिटेक्निक की डिग्री प्राप्त करने के बाद बोमन ईरानी ने एक होटल में वेटर का काम भी किया है. फिर अपने मम्मी का बेकरी का काम भी चलाया, साथ ही फोटोग्राफी में भी अपना करियर बनाया। मुन्ना भाई एम एम बी एस, ३ इडिट्स और पीके जैसे ब्लॉकबस्टर्ड में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है.

14. कपिल शर्मा

मशहूर कॉमेडियनसे एक्टर बने कपिल शर्मा का नाम भी शामिल भी इस लिस्ट में शामिल है. कॉमेडियन से एक्टर बनने के सफर में बहुत संघर्ष किया है. वे फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं, फिर भी छोटे परदे के साथ बड़े परदे पर भी अपने पैर जमाए. उन्होंने फिल्म किस किससे प्यार करूं और फिरंगी में बतौर लीड एक्टर काम किया है.

15. दीपिका पादुकोण

आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं दीपिका, क्योंकि ये मुकाम उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर पाया है. दीपिका नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन प्लेयर थे. दीपिका ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म ओम शांति ओम उनकी पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर्ड रही.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे 7 स्टार्स शादी के बाद जिनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप हो गई! जाने कौन हैं वो? (7 Bollywood Stars Whose First Film Flopped After Their Marriage)

Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- गेंदा या गुलाब (Short Story- Genda Ya Gulab)

मेरे मन में विचारों की भीषण आंधी चल पड़ी. कहां गई भाभी की वो संवेदना?…

November 3, 2024
© Merisaheli