Interior

15 टीवी यूनिट सिलेक्शन ट्रिक्स (15 TV Unit Selection Tricks)

तिनका-तिनका जोड़कर मुहब्बत के एहसास से अपने आशियाने को सजाने की ख़्वाहिश तो हर किसी की होती है. लेकिन कई बार समझ नहीं आता कि किस कोने में ख़्वाबों के कौन-से रंग भरूं कि मेरा घर सबसे सुंदर नज़र आए. लेकिन आप चाहें तो आशियाने को भी ख़्यालों के रंग दे सकती हैं… उसे ख़्वाबों से सजा सकती हैं…

  1. बड़े-बड़े टीवी यूनिट अब आउट ऑफ ट्रेंड हो गए हैं.
  2.  आजकल टीवीवाली वॉल को डिफरेंट स्ट्रोक देने का ट्रेंड है.

3. इस लुक के लिए आप पूरी वॉल को यलो या किसी ब्राइट कलर से पेंट करें.

4. अब सेंटर को हाइलाइट करने के लिए उसे ग्रे कलर से पेंट करें.

और भी पढ़ें: 8 ऐप्स जो बदल देंगे आपके घर का डेकोर (8 Home Decor Apps)

5. व्हाइट-ब्लैक कॉम्बिनेशन में एक लोअर शेल्फ बनवा लें, जिस पर आप होम थिएटर, प्ले स्टेशन आदि रख सकें.

6. ऊपर भी एक छोटा-सा वॉल शेल्फ बनवा लें. इसे आप चाहें, तो बुक्स या डेकोरेटिव पीस रखने के लिए यूज़ कर सकती हैं.

7. एक साइड वॉल पैनल को कंट्रास्ट कलर में टाइल्स का लुक दें. ये आपके टीवी वॉल को कंटप्रेरी लुक देगा.

8. टीवी वॉल को और क्लासी लुक देने के लिए लाइट्स का इस्तेमाल करें. उसे स्पेशल लाइटिंग इफेक्ट दें या फिर हैंगिंग लाइट्स से उस वॉल को डेकोरेट करें.

9. बाकी पूरा डेकोर सिंपल ही रखें. ये वॉल डेकोर को काफ़ी एलिगेंट और क्लासी लुक देता है. 

10. सारे वॉल्स को व्हाइट से पेंट किया है, तो टीवीवाले वॉल को डिफरेंट कलर से टेक्स्चर पेंट करवाकर एक वॉल को हाइलाइट करें. 

11. पेस्टल या मेटालिक कलर्स परफेक्ट चॉइस हैं. वॉलकलर के अनुसार टीवी यूनिट का शेड डिसाइड करें.  

12. वैसे व्हाइट सब कलर्स के साथ ख़ूबसूरत लगता है.

13. टीवी यूनिट के लिए ये एब्स्ट्रैक्ट डिज़ाइन ट्राई करें.

14. इसे शो पीसेस से सजा सकती हैं या बुक शेल्फ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

15. व्हाइट और ग्रे ब्लू कॉम्बिनेशन ट्राई करें. ये आपके डेकोर को क्लीन और क्लासी लुक देगा.                                                                                           

और भी पढ़ें: (13 Tricks For Saving Energy At Home)

– अरविंद तिवारी

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli