हाल ही में एटीएम (ATM) से जुड़े कई घोटाले सामने आए हैं, ऐसे में ज़रूरी है कि एटीएम इस्तेमाल करते समय आप कुछ ज़रूरी एहतियात बरतें, जिनके बारे में हम यहां पर विस्तार से बता रहे हैं-
1. जैसे ही आपको एटीएम कार्ड मिले, उसके पीछे तुरंत साइन करें. इससे कार्ड ऑथराइज़्ड हो जाता है.
2. सिक्योरिटी के लिहाज़ से एक ही एटीएम पिन हमेशा न रखें. समय-समय पर उसे बदलते रहें.
3. अपने पिन नंबर कभी भी एटीएम कार्ड या उसके कवर पर न लिखें. अगर कार्ड कहीं खो गया या चोरी हो गया, तो आपको इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ सकती है.
4. फोन पर कभी किसी के साथ अपने एटीएम कार्ड नंबर या पिन की जानकारी शेयर न करें. बैंकवाले ऐसी गुप्त जानकारी फोन पर कभी नहीं मांगते.
5. जब भी आप एटीएम से पैसे निकाल रहे हों, तो किसी अनजान व्यक्ति को आपकी मदद के बहाने अंदर न आने दें. अगर आपको कोई मदद चाहिए, तो वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से पूछ लें.
6. कुछ चालक किस्म के लोग पासवर्ड टाइप करते हुए आपकी उंगलियों के मूवमेंट्स पर नज़र रखते हैं. पासवर्ड टाइप करते समय स्क्रीन को कवर करके टाइप करें.
7. अधिकतर लोगों की आदत होती है कि एटीएम से राशि निकालने के बाद वहीं पर पैसा निकालना शुरू कर देते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं, सावधानी पूर्व करें. क्योंकि बाहर आसपास या बाहर खड़े असंदिग्ध लोग आपकी नज़र रख सकते है.
8. जल्दबाज़ी में कुछ लोग पैसे तो ले लेते हैं, लेकिन रसीद नहीं लेते. ऐसा करने की भूल न करें. एटीएम मशीन छोड़ने से पहले कैंसल का बटन दबाकर अपना ट्राज़ैक्शन कैंसल करें. एक बार अगर आपका ट्रांज़ैक्शन कैंसल हो जाएगा, तो कोई दूसरा व्यक्ति आपके डेबिट कार्ड के साथ छेड़खानी नहीं कर पाएगा.
9. अपनी ट्रांज़ैक्शन स्लिप कभी भी एटीएम के डस्टबिन में ना फेंकें, क्योंकि उसमें आपके अकाउंट की जानकारी होती है, जिसका ग़लत लोग फ़ायदा उठा सकते हैं.
10. शॉपिंग के दौरान अपने सामने कार्ड स्वाइप करवाएं.
और भी पढ़ें: सेविंग अकाउंट खोलने से पहले जानें ये 5 ज़रूरी बातें (Saving Account: 5 Important Things To Know)
12. अपने लेटेस्ट मोबाइल नंबर को बैंक में अपडेटेड रखें, ताकि हर ट्रांज़ैक्शन पर आपको मैसेज आए.
13. नया कार्ड मिलने पर पुराने कार्ड को ब्लॉक करके काटकर फेंकें. उसे यूं ही डस्टबिन में न डाल दें.
14. अगर आपका कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, तो तुरंत अपने बैंक में फोन करके उसे ब्लॉक करने के लिए कहें.
15 मोबाइल बैंकिंग यूज़ करते समय अपना पिन फोन पर सेव न करें. क्योंकि बार फैमिली मैंबर, दोस्त आदि फोन का यूज़ करते समय इसे जान सकते हैं.
16. एक से अधिक अकाउंट होने पर अलग-अलग पिन/पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
17. बैंकों की एसएमएस सर्विस का पूरा लाभ उठाएं. यदि कोई अज्ञात लेनदेन हो, तो आपके पास तुरंत मैसेज आ जाएगा.
18. बैंको से आनेवाले अलर्ट व मैसेज को नियमित रूप से चेक करें.
19. कोई भी ट्रांज़ैक्शन करने के बाद तुरंत मोबाइल पर एसएमएस चेक करें.
और भी पढ़ें: कैश देने के अलावा ये 15 काम भी करता है एटीएम (Not Just For Cash: 15 Uses Of Atm)
– सुनीता सिंह
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…