सेविंग अकाउंट खोलने से पहले जानें ये 5 ज़रूरी बातें (Saving Account: 5 Important Things To Know)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
क्या आप सेविंग अकाउंट (Saving Account) खोलने की सोच रहे हैं, तो क्या आपने इसे जुड़ी सारी जानकारियां हासिल कर ली है. यदि नहीं तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ महत्वपूर्ण बातें (Important Things), जिनका ध्यान सेविंग अकाउंट खोलते समय रखें.1. मिनिमम बैलेंस
बैंक द्वारा तय की एक निश्चित राशि होती है, जिसे आपको अपने अकाउंट में रखनी ही पड़ती है. यदि आपके अकाउंट में बैंक द्वारा तय किए मिनिमम बैलेंस से कम राशि होगी, तो आपको पेनॉल्टी देनी पड़ सकती है. हर बैंक में मिनिमम बैलेंस की राशि अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी बैंक में अकाउंट खोलते समय इस बात को पहले से कंफर्म कर लें. उसी बैंक में अपना खाता खोलें, जिसमें मिनिमम बैलेंस कम से कम हो.
2. अन्य एटीएम का इस्तेमाल करने पर
बहुत से बैंक ऐसे है, जो दूसरे बैंक का एटीएम यूज़ करने पर आपके खाते से ट्राज़ेक्शन चार्ज काटते हैं. इसलिए खाता खोलते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसी बैंक में अपना खाता खोले, जो दूसरे एटीएम का यूज़ करने पर ट्राज़ेक्शन चार्ज़ वसूल न करें.
और भी पढ़ें: 10 चार्जेज़ जो बैंक आपसे वसूल करते हैं (10 Charges Levied By Banks On Your Account)3. ऑनलाइन बैंकिंग
बैंकों ने अपने कस्मटर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बैंकिग और ऐप की शुरुआत की है, किंतु आप उसी बैंक में अपना खाता खोले, जहां पर ऑनलाइन बैंकिंग को ऑपरेट करना ईज़ी और सिक्योर हो. इसके अलावा बैंकिंग ऐप भी ऐसा हो, जिसे आप अपने स्मार्ट फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकें और बहुत कॉम्पिलिकेडेट भी न हो.
4. कहां पर मिल रहा है ज़्यादा ब्याज़
कस्टमर्स को लुभाने के लिए हर बैंक सेविंग अकाउंट की राशि पर आपको ब्याज देते हैं. हर बैंक में सेविंग अकाउंट पर मिलनेवाली ब्याज की दर अलग-अलग होती है, इसलिए उसी बैंक में अपना खाता खोले, जिसकी ब्याज़ दर अधिक हो. खाता खोलने से विभिन्न बैंकों में इस ब्याज़ दर के बारे में सारी जानकारी करें.
5. ऑटो स्वीप (टू इन वन एफडी)
क्या आप जानते हैं कि बैंक अपने कस्टमर्स को ऑटो स्वीप/स्वीप इन फैसिलिटी/टू इन वन एफडी की सुविधा भी देते हैं. यानी कि यदि आपके अकाउंट में एक निश्चित रकम से ज़्यादा है, तो बैंक उसे अपनेआप ही एफडी में ट्रांसफर कर देता है. और इस तरह से आप एफडी में सेविंग अकाउंट की तुलना में ज़्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं. इसलिए बैंक अकाउंट खोलते समय ऑटो स्वीप के बारे में ज़रूर पूछें.
और भी पढ़ें: बैंक लॉकर लेने से पहले जानें 21 बातें (21 Things Every Bank Locker Holder Should Know)