Others

औषधीय गुणों से भरपूर नारियल के 17 फ़ायदे (17 Coconut Benefits For Your Health)

नारियल में भरपूर मात्रा में फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम व मैग्नीशियम होता है. पौष्टिकता व औषधीय गुणों से भरपूर नारियल में फैट्स और कोलेस्ट्रॉल नहीं रहता. अपच व कब्ज़ से परेशान लोगों के लिए नारियल बेहद फ़ायदेमंद है. नारियल पानी में मौजूद सोडियम, पोटैशियम व मैग्नीशियम बॉडी को हाइड्रेट करते हैं, जिससे शरीर की पाचन क्रिया बेहतर रहती है. 

घरेलू नुस्ख़े

  • पेट में कीड़ों की समस्या हो, तो हर रोज़ ब्रेकफास्ट के साथ एक टेबलस्पून पिसा हुआ नारियल खाएं.
  • माइग्रेन की प्रॉब्लम में नारियल पानी की कुछ बूंदें दिनभर में दो बार नाक में डालने से राहत मिलती है.
  • अनियमित पीरियड्स की प्रॉब्लम होने पर हर रोज़ एक टेबलस्पून गीला नारियल गाय के दूध के साथ लें.
  • नकसीर की समस्या हो, तो नियमित रूप से खाली पेट नारियल पानी पीना लाभदायक रहता है.

यह भी पढ़ें: अनार के 11 बेमिसाल फ़ायदे (11 Amazing Benefits Of Pomegranate)

  • सुबह-सुबह कच्चे नारियल का सेवन करने से बॉडी में खून और आयरन की कमी दूर होती है.
  • मोच आने या फिर चोट लगने पर नारियल के बुरादे में हल्दी मिलाकर लगाएं.
  • दिल को हेल्दी रखने के लिए फाइबर से भरपूर सूखा नारियल खाएं. इससे हार्ट प्रॉब्लम का ख़तरा भी कम हो जाता है.
  • पेट से संबंधित तकलीफ़ों में नारियल-पुदीने की चटनी का सेवन करना फ़ायदेमंद रहता है.
  • पिंपल्स होने पर नारियल के पानी में खीरे का जूस मिलाकर दिनभर में दो-तीन बार मुंहासों पर लगाएं.
  • इसके अलावा नारियल के तेल में ग्लिसरीन व नींबू का रस मिलाकर लगाने से भी मुंहासे दूर हो जाते हैं.

 * बालों में रूसी की समस्या हो, तो नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं.

  • नींद न आने की परेशानी है, तो हर रोज़ रात को भोजन के बाद आधा ग्लास नारियल पानी पीएं.


यह भी पढ़ें: बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

  • पुरुषों में होनेवाली प्रॉब्लम प्रीमैच्योर इजैकुलेशन (शीघ्रपतन) में सुबह के समय एक टेबलस्पून नारियल की सूखी गिरी को एक ग्लास गाय के दूध के साथ लें.
  • सुबह खाली पेट नारियल पानी पीने से बॉडी का मेटाबॉलिक बढ़ता है, इससे वेट लॉस करने में भी मदद मिलती है.
  • गर्मी के कारण दस्त की परेशानी हो जाए, तो एक कप नारियल पानी में पिसा हुआ जीरा मिलाकर पीएं.
  • हैजे के कारण उल्टियां हो रही हैं, तो नारियल पानी पीएं, इससे उल्टियां बंद हो जाएंगी.
  • खाज-खुजली होने पर नारियल के तेल में कपूर व नींबू का रस मिलाकर लगाएं.
  • नारियल में अखरोट, मिश्री व बादाम मिलाकर खाने से याद्दाश्त अच्छी होती है.

सावधानी

  • हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम हो या उसकी दवाई ले रहे हैं, तो नारियल पानी न पीएं.
  • किडनी समस्या से ग्रस्त लोग नारियल पानी न लें.


यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के 13 अचूक उपाय (13 Natural Remedies for High Cholesterol)

  • डायबिटीज़ मरीज़ों को नारियल पानी कम मात्रा में लेना चाहिए.
  • अधिक नारियल पानी का सेवन करने से हाइपरकेलेमिया होने की संभावना रहती है, जिसमें किडनी की समस्या हो सकती है.

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli