Interior

20 विंटर होम क्लिनिंग टिप्स (20 Winter Home Cleaning Tips)


विंटर में यूं करें घर की सफ़ाई साफ़-सफ़ाई के अभाव में विंटर सीज़न आपके लिए कई हेल्थ प्रॉब्लम्स भी ला सकता है, इसलिए सर्दियों में घर की सफ़ाई पर विशेष ध्यान दें.

  • सर्दियों में तेज़ हवा के कारण खिड़कियों और दरवाज़ों के शीशे जल्दी ख़राब हो जाते हैं, इसलिए इन्हें नियमित रूप से अख़बार से पोंछकर साफ़ करती रहें. 
  • फर्नीचर के कवर को समय-समय पर धूप दिखाती रहें, ताकि उनमें नमी न आने पाए.
  • सर्दियों में घर के वॉशबेसिन में लगे या ड्रेसिंग टेबल के मिरर भी धुंधले पड़ जाते हैं. इन्हें पहले गीले और फिर सूखे अख़बार से पोंछकर साफ़ करें. आप चाहें तो टेल्कम पाउडर छिड़ककर भी इन्हें साफ़ कर सकती हैं. ऐसा करने से मिरर फिर से साफ़ और ड्राई हो जाएंगे.
  • बाथरूम साफ़ करने के लिए आप लेमन ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे बाथरूम में लगनेवाला फंगस आसानी से हट जाता है.
  • कारपेट, रग्स, कुशन आदि को समय-समय पर धूप दिखाती रहें. साथ ही इनकी सफ़ाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. ये गंदगी और धूल के कणों को साफ़ करके घर को स्वच्छ और परिवार को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
  • घर को धुएं, प्रदूषण आदि से दूर रखने के लिए किचन में एग्ज़ॉस्ट फैन का प्रयोग ज़रूर करें. ये किचन में गैस और खाना बनाने से उठनेवाले धुएं और हवा में मौजूद गंदगी को बाहर निकालता है.

  • घर बिखरा न लगे, इसके लिए अलग-अलग शेप की कलरफुल केन बास्केट ख़रीद लें. घर में इधर-उधर पड़ी हुई मैगज़ीन्स, न्यूज़पेपर्स, बच्चों के खिलौने आदि को इन बास्केट में रखकर आप कम समय में घर को री-अरेंज कर सकती हैं. ख़ूबसूरत नज़र आने के साथ ही ये घर को व्यवस्थित भी बनाए रखती हैं.
  • सर्दियां शुरू होते ही वॉर्डरोब से ग़ैरज़रूरी कपड़े निकालकर पैक कर दें.
  • सर्दियों में वॉर्डरोब में रखे कपड़ों को समय-समय पर धूप दिखाती रहें. इससे उनमें नमी नहीं आएगी और किसी तरह का संक्रमण भी नहीं होगा.
  • सर्दियों में इस्तेमाल होनेवाले कंबल, रजाई आदि की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही नमी से बचाने के लिए इन्हें धूप दिखाती रहें. ऐसा करने से एलर्जी, अस्थमा आदि से आसानी से बचा जा सकता है.
  • इसी तरह ड्रेप्स और कर्टन की सफ़ाई का भी ख़ास ध्यान रखें. सर्दियों में सफ़ाई के अभाव में इनसे बदबू आने लगती है. अतः इन्हें धो-सुखाकर ही इस्तेमाल करें.कारपेट डेकोरकारपेट विंटर की ख़ास ज़रूरत है. यह ठंड से सुरक्षा देने के साथ ही घर की ख़ूबसूरती भी बढ़ाता है, लेकिन इसकी साफ़-सफ़ाई पर ध्यान देना भी उतना ही ज़रूरी है.

और भी पढ़ें: 40+ क्विक होम क्लीनिंग टिप्स

कैसे करें कारपेट का रख-रखाव?

  • कारपेट को साफ़ रखने के लिए इसे रोज़ाना वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें. यदि रोज़ सफ़ाई करना संभव न हो, तो हर दूसरे दिन सफ़ाई करें.
  • पानी में डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं और इससे कारपेट पोंछें. डिटर्जेंट को अच्छी तरह साफ़ करने के लिए एक बार सादे पानी से भी कारपेट को पोंछें.
  • कारपेट को गीले कपड़े से पोंछने के तुरंत बाद इस पर सूखा कपड़ा घुमाएं, ताकि कारपेट पर लगा पानी अच्छी तरह सूख जाए.
  • कारपेट की सफ़ाई के लिए कारपेट ब्रश का इस्तेमाल करें. इसे कारपेट की विपरीत दिशा में रगड़ें. इससे धूल जल्दी साफ़ होगी.
  • कारपेट पर लगे दाग़ तुरंत साफ़ करें, वरना सूखने के बाद ये दाग़ स्थाई हो सकते हैं और इन्हें निकालना मुश्किल हो सकता है.
  • कारपेट को स्टेनप्रूफ (दाग़रहित) रखने के लिए कारपेट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें.
  • कारपेट को धूल-मिट्टी से बचाने की हर मुमकिन कोशिश करें, क्योंकि इससे कारपेट जल्दी ख़राब होता है.
  • कारपेट को अच्छी तरह साफ़ करने के लिए साल में एक बार कारपेट शैंपू ज़रूर यूज़ करें. इसके लिए प्रोफेशनल कारपेट क्लीनर की मदद लें.
  • कारपेट को धोने के बाद इसे तेज़ धूप में सुखाएं या इसे सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रायर का इस्तेमाल करें, वरना गीलेपन से कारपेट ख़राब हो सकता है.

और भी पढ़ें: केमिकल बेस्ड क्लिनिंग प्रोडक्ट्स का कर रहे हैं इस्तेमाल, तो रहें सावधान 

                                                                                                                      – दीपा अंथवाल

[amazon_link asins=’B071JWBFDT,B00NWFXPUC,B00IWAWKK8,B01DF0VYWO’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0cc2fb67-cea5-11e7-9bfe-77487874d765′]

Poonam Sharma

Recent Posts

‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ च्या मंचावर कीर्तनात तल्लीन झाले प्रवीण तरडे (Praveen Tarde immersed himself in kirtan on the stage of Kon Honar Maharashtracha Ladka Kirtankar )

लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…

April 14, 2025

समर सेक्स टिप्स (Summer Sex Tips)

हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…

April 14, 2025

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या बायोपिकच्या पोस्टरची सोशल मीडियावर हवा (Dr. A.P.J. Abdul Kalam’s biopic poster is trending on social media )

निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…

April 14, 2025

कहानी- अंतिम यात्रा (Short Story- Antim Yatra)

"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…

April 14, 2025
© Merisaheli