* एक मनुष्य को पूरा जीवन ऑक्सीजन लेने के लिए क़रीब 18 पेड़ों की ज़रूरत पड़ती है. क्या आपने अपने हिस्से के पेड़ लगाए हैं?
* आप खर्राटे मारना और सपने देखना, दोनों ही काम एक साथ नहीं कर सकते.
* थकावट से चूर होने पर लोग अधिक ईमानदारी से सवालों का जवाब देते हैं.
* छींकते समय आपका दिल एक सेकंड के लिए रुक जाता है.
* आइसलैंड विश्व का सबसे ख़ुशहाल देश माना जाता है, क्योंकि वहां पर आर्मी नहीं है.
* महिलाएं हमेशा हर दिन औसतन बीस हज़ार शब्द बोलती हैं, जो पुरुषों की औसत से तेरह हज़ार शब्द अधिक होता है.
* विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जानेवाला पासवर्ड 12345 है.
* यदि आप अच्छी तरह से सो नहीं पाए हैं, तो स्वयं को यह विश्वास दिलाएं कि आपने बहुत अच्छी नींद ली है. फिर देखिए कमाल, आप यकीनन तरोताज़ा महसूस करेंगे.
* अधिकतर बुद्धिमान लोग ख़ुद को कमतर ही समझते हैं, जबकि अज्ञानी स्वयं को परफेक्ट मानते हैं.
* इन दिनों स्कूली बच्चों ख़ासकर टीनएजर का तनाव 50% मानसिक बीमार लोेगों के बराबर होता जा रहा है.
* सूर्य की रोशनी में अधिक व़क्त बितानेवालों को तनाव, अवसाद बहुत कम होता है.
* महिलाएं आमतौर पर ऐसे सवाल पूछती हैं, जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं.
* स्वीडन में 1979 तक होमोसेक्सुएलिटी को एक तरह की बीमारी समझा जाता था.
* दिन में सपने देखना आपके दिमाग़ के लिए लाभदायक रहता है, क्योंकि इससे आपकी क्रिएटिविटी बढ़ती है.
* यदि बिल्ली किसी चीज़ से अपने चेहरे को घिसती है, तो इसका यह मतलब होता है कि वो उस चीज़ को अपना समझती है.
* अधिक वज़नवाले लोग सुबह जूस की जगह यदि मलाई निकाला हुआ दूध पीते हैं, तो दिनभर में उनकी कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है.
* पब्लिक लाइब्रेरी में सबसे अधिक चोरी की जानेवाली किताब ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिर्काड्स’ है.
* अधिकतर दिल के दौरे सोमवार के दिन आते हैं.
* जिन लोगों में आत्मसम्मान की कमी रहती है, वे अक्सर दूसरों की बहुत सारी कमियां निकालते रहते हैं.
* चॉकलेट्स से कुत्तों की जान जा सकती है, क्योंकि इसमें थेब्रोमाइन नामक तत्व उनके दिल व नर्वस सिस्टम को ख़तरनाक तरी़के से प्रभावित करता है.
* साबुन से हाथ धोने से क़रीब 14 लाख लोगों को हर साल मरने से बचाया जा सकता है. हर साल 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे’ मनाया जाता है.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: 25 रोचक तथ्य (25 Interesting Fact)
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…