Categories: Top StoriesOthers

25 मेहंदी के लाजवाब डिज़ाइन्स… (25 Stylish Mehndi Designs…)

मेहंदी की ख़ूबसूरत डिज़ाइन हर किसी को आकर्षित करते हैं. शादी-ब्याह, फेस्टिवल पर मेहंदी तो लगाई ही जाती है. आइए मेहंदी के बेहतरीन डिजाइन्स देखें और वीडियो के ज़रिए डिज़ाइन निकालने की बारीकियों को भी समझें.

  • मेहंदी में ठंडक देनेवाले तत्व होते हैं, इसलिए इसे किसी कटे हुए या जले हुए स्थान में लगाने से ठंडक मिलती है.
  • अधिक देर तक तेज़ धूप में रहने पर सिरदर्द होने लगे, तो मेहंदी की ताज़ी पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें विनेगर मिलाकर माथे पर लगाएं.
  • सरसों के तेल में मेहंदी की कुछ पत्तियां उबालें. इसे छानकर मसाज करें. इससे बालों का ग्रोथ होता है.
  • गठिया की समस्या से परेशान व्यक्ति यदि नियमित रूप से मेहंदी के तेल से मालिश करें, तो दर्द कम होने के साथ काफ़ी आराम मिलता है.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- तृप्ति (Short Story- Tripti)

मैं एकटक ‌मां को देख रही थी, इतनी ख़ुश! जैसे एक छोटी सी बच्ची मग्न…

July 23, 2024
© Merisaheli