Health & Fitness

बैकपेन से राहत पाने के लिए 3 इफेक्टिव योगासन (3 Effective Yoga Poses To Get Relief From Back Pain)

अगर आप भी बैकपेन से परेशान हैं तो रोज़ाना बस ये तीन योगासन करें. कुछ ही दिनों में आपको पेन से राहत मिल जाएगी. हां एक बात का ध्यान रखें, कोई भी योग या एक्सरसाइज शुरू करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से डिसकस ज़रूर कर लें.

भुजंगासन

– ज़मीन पर पेट के बल लेट जाएं. हथेलियों को सीने के पास कंधों की सीध में रखें.

– गहरी सांस लेते हुए अपनी अपर बॉडी को ऊपर की तरफ उठाएं.
– सिर को जितना हो सके, ऊपर की तरफ उठाएं.
– इस स्थिति में 15-30 सेकेंड के लिए रूकें. गहरी सांस लेते हुए सामान्य अवस्था में आ जाएं.

उष्ट्रासन

– घुटनों के बल या वज्रासन में बैठ जाएं. जांघ तथा पैर एक सीध में हों.

– अब अपने घुटनों पर खड़े हो जाएं और गहरी सांस लेते हुए पीछे की ओर झुकें और दाईं हथेली को दाईं एड़ी पर तथा बाईं हथेली को बाईं एड़ी पर रखें.
– शरीर का वज़न बांहों तथा पांवों पर समान रूप से होना चाहिए.
– धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें.
– सांस छोड़ते पूर्व अवस्था में आ जाएं.

– पेट के बल लेट जाएं. पैरों को सीधा और पंजे को सीधे तथा ऊपर की ओर रखें.
– दोनों हाथों को जांघों के नीचे दबा लें. सिर और मुंह को सीधा रखें.
– एक गहरी सांस लें और अपने दोनों पैरों को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें.
– कम से कम 20 सेकंड तक इस पोजीशन में रहने की कोशिश करें.
– धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए पैरों को
नीचे लाएं.
– इस अभ्यास को 3-4 बार दोहराएं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024
© Merisaheli