Interior

31 स्मार्ट आइडियाज़ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के मेंटेनेंस के लिए (31 Amazing ways to maintain your electronic items)

आजकल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हर किसी की ज़िंदगी का अहम् हिस्सा बन गए हैं. हम इन पर इस कदर आश्रित हो गए हैं कि अगर कभी ये काम करना बंद कर दें, तो लगता है कि ज़िंदगी ही ठप्प पड़ गई है. तो क्यूं न इनकी देखभाल व रख-रखाव इस तरह करें कि इनके साथ-साथ हमारे ज़िंदगी की रफ़्तार भी तेज़ बनी रहे.

बेसिक टिप्स

* ध्यान रहे, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के वायर्स उलझें नहीं, क्योंकि अगर वे कटे-फटे हैं, तो शॉर्ट सर्किट का ख़तरा हो सकता है.

* इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ख़ासकर, जिनमें स्क्रीन होेंं, उन्हें धूप से बचाकर रखें. सूरज की किरणें स्क्रीन को नुक़सान पहुंचा सकती हैं.

* सही साफ़-सफ़ाई से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेहतर ढंग से और ज़्यादा समय तक चलते हैं.

* इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में अगर कोई समस्या आती है, तो आप मैन्युअल गाइड का सहारा ले सकते हैं. पर अगर वॉरंटी कार्ड है, तो तुरंत सर्विस सेंटर  में संपर्क करें.

* सभी इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरणों को नमीवाले स्थान से दूर रखें. अगर कभी ग़लती से उनमें पानी चला जाए, तो तुरंत उसे पोंछ देेंं.

* अपने इलेक्ट्रॉनिक्स की सेफ्टी के लिए सर्टिफाइड सर्किट ब्रेकर्स का ही इस्तेमाल करें.

* सभी अप्लायंसेस के लिए अलग-अलग प्लग पॉइंट्स का इस्तेमाल करें.

* मोबाइल, टैब, लैपटॉप जैसे डेलीकेट डिवाइसेस के लिए कवर या कैरी बैग का इस्तेमाल करें.

* बैटरी से चलनेवाले उपकरणों के लिए बैटरी नियमित रूप से चार्ज करें. अगर लंबे समय तक उसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो बैटरी को फुल चार्ज  करके अलग से रख दें.


कंप्यूटर (Computer)

क्लीनिंग: रोज़ाना इसे सूखे कपड़े या कॉटन से साफ़ करें. कंप्रेस्ड एयर की एक बॉटल ख़रीदें और महीने में एक बार इससे कीबोर्ड, मॉनिटर और सिस्टम को क्लीन करें.

मेंटेनेंस

* अपने सिस्टम को एंटीवायरस,एंटीमालवेयर या फायरवॉल से प्रोटेक्ट करें.

* समय-समय पर डिस्क क्लीनर की मदद से कंप्यूटर को क्लीन करें.

* हमेशा कंप्यूटर डाटा का बैकअप लेते रहें, ताकि ज़रूरी फाइल्स सुरक्षित रहें.

* कुछ भी डाउनलोड करते समय ध्यान रखें कि कंप्यूटर में वायरस न आ जाए.

* ग़ैरज़रूरी फाइल्स को अनइंस्टॉल कर दें.

* कंप्यूटर के लिए सही वेंटीलेशन का ध्यान रखें, ताकि वो ज़्यादा गर्म न हो.

यह भी पढ़ें: 40+ क्विक होम क्लीनिंग टिप्स

[amazon_link asins=’B00JOHCTRW,B009NST7AY,B013I418E6,B0009P68TI,B01KUSREM8′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’615e33f6-d684-11e7-a369-6398542aeacc’]

 

मोबाइल फोन (Mobile)

क्लीनिंग: रोज़ाना मुलायम कपड़े से साफ़ करें और कभी-कभार रबिंग अल्कोहल से भी क्लीन करें.

मेंटेनेंस

* अच्छी क्वॉलिटी के स्क्रैच कवर, बैक कवर और बैटरी लें.

* बैटरी की लॉन्ग लाइफ के लिए उसे हरदम चार्ज न करें और न ही एकदम डेड हो जाने दें. जब बैटरी 15% चार्ज रह जाए, तभी चार्ज कर लें.

* फोन की कपैसिटी बढ़ाने और मेमोरी ब्लॉक्स से बचाने के लिए मोबाइल को रोज़ाना रीस्टार्ट करें.

* सही मेंटेनेंस के लिए इसे ज़्यादा गर्मी या ठंडी से बचाकर रखें. इसे कभी भी टीवी, गैस-सिगड़ी या अवन के पास, फ्रिज या माइक्रोवेव के ऊपर, कार के  अंदर या एयर कंडीशनर के पास न रखें.

* अगर कभी पानी में गिर जाए, तो तुरंत बैटरी निकालकर उसे रातभर चावल के डिब्बे में डालकर रखें. चावल इसकी नमी को सोख लेगा. फिर भी  अगर काम न करे, तो प्रोफेशनल की मदद लें.

टेलीविज़न (Television)

क्लीनिंग: ग्लास क्लीनर से रोज़ाना स्क्रीन को साफ़ करें और धूल-मिट्टी साफ़ करते रहें.

मेंटेनेंस

* जहां अक्सर बिजली आती-जाती है, उन्हें स्टैबिलाइज़र ज़रूर लगवाना चाहिए.

* बहुत ज़्यादा गर्मी, ठंडी या नमीवाली जगह से टीवी को दूर रखें. अगर नमी को दूर नहीं किया जा सकता, तो टीवी के पीछे सिलिका जेल के पैकेट्स  रखेें.

* अगर ज़्यादा दिनों तक टीवी बंद रखनेवाले हैं, तो प्लग निकालकर कपड़े से ढंककर रखें.

* अगर आप टीवी नहीं देख रहे हैं, तो प्लग पॉइंट से ऑफ कर दें. इससे आप 5% बिजली बचाते हैं और टीवी भी ज़्यादा चलती है.

यह भी पढ़ें: नए घर में शिफ़्ट होते समय रखें इन बातों का ख़्याल

 

डीवीडी प्लेयर (DVD Player)

क्लीनिंग: इसे बाहर से साफ़ करना आसान है, पर अंदर लेंस पर जमी धूल के लिए आप डीवीडी लेंस क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं.

मेंटेनेंस

* डीवीडी प्लेयर में एक डीवीडी या सीडी डालकर हमेशा रखें, ताकि धूल-मिट्टी से इसका लेंस न ख़राब हो.

* डीवीडी डिस्क को धूप और गर्म चीज़ों से दूर रखें.

* समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहें, वरना लंबे समय तक यूं ही पड़े रहने से भी यह ख़राब हो सकता है.

[amazon_link asins=’B073J73MJ8,B076VRMP7J,B077N3FWJJ,B010TTLYLK,B01E5YB8YI’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8137469b-d684-11e7-a2fc-111e8c4d0ccc’]

 

डिजिटल कैमरा (Digital Camera)

क्लीनिंग: माइक्रोफाइबर क्लॉथ से कैमरे के लेंस और एलसीडी सेंसर को साफ़ करें. रबिंग अल्कोहल से भी लेंस साफ़ कर सकते हैं, पर इसे सीधे लेंस पर स्प्रे न करें.

मेंटेनेंस

* कैमरे को हमेशा उसके कैरी बैग में रखें.

* बैटरीवाले कैमरे की बैटरी लाइफ 500 साइकल्स तक ही होती है, इसलिए अगर कैमरा काम नहीं कर रहा है, तो नई बैटरीज़ ख़रीदें.

* कैमरे में अटैच केबल, वायर या बैटरीज़ निकालने से पहले कैमरे को बंद कर दें.

* कड़ी धूप में सूरज की तरफ़ सीधे कैमरा न करें, वरना इसका इमेज सेंसर ख़राब हो सकता है.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: विंटर होम डेकोर

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli