लगता है, बिग बॉस 10 में स्वामी ओम की कंट्रोवर्सी का कोई अंत ही नहीं है. इस बार स्वामी ओम की अनबन रोहन मेहरा से हो गई.
दरअसल हुआ यूं कि कैप्टन्सी टास्क के दौरान स्वामी ओम ने पहले तो हमेशा की तरह सबके साथ झगड़ा किया, फिर अपने कपड़े उतार दिए और टास्क के बीच में ही कूद पड़े, जिससे किसी को भी चोट लग सकती थी. स्वामी की इस हरकत से सभी कंटेस्टेंट हमेशा की तरह उनपर नाराज़ हो गए. फिर कैप्टन्सी का फाइनल टास्क हुआ, जिसमें रोहन और मनवीर को गार्डन में से फूल तोड़ने थे, लेकिन स्वामी ओम यहां भी कूद पड़े. स्वामी को वहां से हटाने के लिए गौरव चोपड़ा और अन्य कंटेस्टेंट बहुत कोशिश करते हैं. इसी छीना-झपटी में रोहन का हाथ ज़ोर से स्वामी ओम पर पड़ जाता है, जिससे स्वामी हमेशा की तरह बवाल मचा देते हैं. वो बिग बॉस से रोहन की शिकायत करते हैं कि बिग बॉस रोहन मेहरा को इस हरकत के लिए सज़ा दें. फिर बिग बॉस रोहन के लिए सज़ा सुनाते हैं कि वो पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे. बिग बॉस का ऐलान सुनकर रोहन चिढ़ते हुए कहते हैं कि अब मुझे नहीं खेलना और वो खुद को बाथरूम में लॉक कर देते हैं.
बिग बॉस ने स्वामी ओम को तो कभी इतनी बड़ी सज़ा नहीं सुनाई, फिर रोहन को क्यों? क्या वाकई रोहन मेहरा पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे? ये तो बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. आपको क्या लगता है? स्वामी की जीत होगी या रोहन को इंसाफ मिलेगा?
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…