Fashion

32 ईज़ी फैशन बेसिक्स हर फैशनेबल वुमन को अपनाने चाहिए (32 Fashion Basics Every Woman Must Own)

हमेशा स्टाइलिश और फैशनेबल नज़र आने के लिए आपको फैशन ट्रेंड्स और फैशन बेसिक्स (Fashion Basics) की जानकारी होनी चाहिए, इसलिए हम लाए हैं 32 ईज़ी फैशन बेसिक टिप्स, जो आपको बनाएंगे कूल.

स्मार्ट शॉपिंग टिप्स ( Smart Shopping Tips )
* कपड़े ख़रीदते समय ध्यान रखें कि इस तरह के आउटफिट्स लें, फैशन बदलने पर ऑल्टर करके जिनका स्टाइल चेंज किया जा सके.
* सिंपल ड्रेस को पार्टी लुक देने के लिए एक्सेसरीज़ का सही इस्तेमाल करें. आप स्मार्ट, सीक्वेंसवाली या शिमरी बेल्ट ड्रेस के साथ पहनें या सिंपल कुर्ती पर हैवी ईयररिंग्स पहनें. ईयररिंग्स की जगह आप चाहें, तो हैवी दुपट्टा भी लेकर अपनी सिंपल-सी कुर्ती को पार्टी लुक दे सकती हैं.
* अगर जींस के साइज़ को लेकर कंफ्यूज़न हो, तो एक साइज़ बड़ा लेने की बजाय, एक साइज़ छोटा लें, क्योंकि जींस बाद में लूज़ होती है.
* सिंपल टी-शर्ट पर ब्राइट कलर का स्टोल पहनें या उसे जैकेट के साथ पेयर करें.
* आप स्टेटमेंट नेकपीस या ईयररिंग्स या फिर रिस्टवॉच से भी स्मार्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं.
* आजकल जंप सूट्स, पलाज़ो और क्रॉप्ड टॉप्स भी बहुत फैशन में हैं. डिफरेंट लुक के लिए इन्हें ट्राय ज़रूर करें.

बॉडी शेप के अनुसार ड्रेस सिलेक्शन
* अगर आप लंबी हैं, तो सिंगल कलर पहनने से बचें. दो कलर्स को कंबाइन करके पहनें.
* हॉरिज़ॉन्टल लाइन्सवाले कपड़े सिलेक्ट करें. इससे आपकी हाइट बैलेंस लगेगी.
* अगर आप दुबली-पतली हैं, तो लेयर्ड टाइट फिटेड कपड़े अवॉइड करें और ऐसे फैब्रिक चुनें, जो आपकी बॉडी को वॉल्यूम दें. लेयर्ड आउटफिट आपके लिए परफेक्ट हैं.
* अगर आपका फेस चब्बी है, तो लॉन्ग डैंग्लिंग ईयररिंग्स पहनें.

लंबी नज़र आना चाहती हैं, तो ये टिप्स ट्राई करें:
* ड्रेसेस और शॉर्ट्स या तो बहुत ही लॉन्ग या एकदम शॉर्ट पहनें.
* फ्लेयर्ड जींस ट्राई करें.
* हाई वेस्ट बॉटम्स आपको टॉल दिखाएंगे, चाहे पैंट्स हों या स्कर्ट्स, हाई वेस्ट पहनें. बेहतर होगा कि इनके साथ क्रॉप्ड टॉप पहनें.
* वर्टिकल्स स्ट्राइप्स भी हाइट लंबी दिखने का सबसे कारगर और सबसे पॉप्युलर तरीक़ा है.
* ओवरसाइज़्ड बैग्स और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल न करें.
* रोज़ाना हाई हील्स पहनना तो संभव नहीं, तो जब फ्लैट्स पहनने हों, तो पॉइंटेड फ्लैट्स पहनें.
* बहुत लंबे बालों की बजाय शॉर्ट हेयर रखें या ऐसा स्टाइल करें कि आपकी गर्दन और कंधे नज़र आएं. इससे आप लंबी लगेंगी.
* वी नेकलाइन्स पहनें.

कॉम्प्लेक्शन के अनुसार कलर सिलेक्शन
* व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन: आप पर स्काई ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर्स अच्छे लगेंगे. अगर रात को कहीं जाना हो, तो रात में डीप रेड, फुशिया और यलो कलर्स आपको हॉट लुक देंगे.
* फेयर कॉम्प्लेक्शन: वैसे तो इस कॉम्प्लेक्शन पर सभी कलर्स अच्छे लगते हैं, लेकिन आपके लिए बेहतर होगा कि किसी भी कलर का डीप शेड सिलेक्ट करें, जैसे- ब्लू कलर में स्काई ब्लू की जगह डीप ब्लू.
* डस्की कॉम्प्लेक्शन: इलेक्ट्रिक ब्लू, रॉयल पर्पल और ब्राइट पिंक जैसे कलर्स आपकी स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं.

वॉर्डरोब एसेंशियल्स
ये तमाम चीज़ें आपके वॉर्डरोब में होनी ही चाहिए:
* ब्लैक, ब्लू और व्हाइट जींस
* स्मार्ट ब्लैक जैकेट या ब्लेज़र, लेदर जैकेट, लेदर बेल्ट
* क्लासिक व्हाइट शर्ट
* पेंसिल स्कर्ट
* एलबीडी (लिटिल ब्लैक ड्रेस)
* टेलर्ड पैंट्स
* ब्लैक और न्यूड कलर के हील्स
* ब्लैक और ब्राउन बूट्स
* ब्राइट प्रिंटेड स्कार्फ
* ब्लैक, ग्रे और व्हाइट बेसिक टी-शर्ट्स
* हैंडबैग और पार्टी क्लच

– कमलेश शर्मा

यह भी पढ़ें: साड़ी में स्लिम दिखने के 10 आसान ट्रिक्स

यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी

[amazon_link asins=’B078KXPNK3,B0716PVVY3,B077HVZG4P,B077MCVNY4,B0774VTT5X’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8d9cf39d-07f7-11e8-99ca-390c514b2c48′]

Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli