स्टाइलिश दिखना सबको अच्छा लगता है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. गॉर्जियस नज़र आने के लिए ट्राई कीजिए ये 4 न्यू मेकअप लुक. इस सीज़न में कौन-से मेकअप शेड्स फैशन में हैं और उन्हें कैसे अप्लाई करें, ये जानना भी ज़रूरी है इसलिए हम आपको बता रहे हैं टॉप 4 न्यू मेकअप लुक.
सेक्सी रेड मेकअप
आई मेकअप
इस लुक के लिए आंखों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. ऊपरी आईलिड पर पतला आईलाइनर लगाएं. मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें.
चीक मेकअप
चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट पिंक शेड का ब्लशऑन अप्लाई करें.
लिप मेकअप
होंठों पर डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं.
हेयर स्टाइल
बालों को आधे पर से हाफ रोल करें और फिर साइड लूज़ पोनी बनाएं.
नेल आर्ट
रेड नेल पॉलिश लगाएं.
ट्रेंडी ब्लैक मेकअप
आई मेकअप
इस लुक के लिए न्यूड शेड का आईशैडो लगाएं. अब आंखों के किनारों से बाहर तक मोटा आईलाइनर लगाएं. काजल की जगह आईलाइनर ही लगाएं. मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
चीक मेकअप
चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट पिंक ब्लशर लगाएं.
लिप मेकअप
पिंक लिपस्टिक से होंठों को अट्रैक्टिव बनाएं.
हेयर स्टाइल
पहले बालों को हाफ रोल करें, फिर हाई बन बनाएं.
बोल्ड ब्लू मेकअप
आई मेकअप
आंखों पर एक्वा शेड का आईशैडो लगाएं. इसी से मैच करता हुआ काजल लगाएं. ऊपरी आईलैशेस पर मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
चीक मेकअप
लाइट पीच शेड के ब्लशऑन से चीक्स को हाईलाइट करें.
लिप मेकअप
पीच कलर की लिपस्टिक से होंठों को अट्रैक्टिव बनाएं.
हेयर स्टाइल
लूज़ साइड पोनीटेल बनाएं.
नेल आर्ट
डार्क ब्लू कलर की नेल पॉलिश लगाएं.
गॉर्जियस गोल्डन मेकअप
आई मेकअप
आंखों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. ब्लैक आईलाइनर लगाकर आंखों को स्मोकी लुक दें. काजल लगाएं और आख़िर में मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
चीक मेकअप
न्यूड शेड के ब्लश से चीक्स को हाईलाइट करें.
लिप मेकअप
होंठों को सेक्सी लुक देने के लिए शाइनी गोल्ड शेड की लिपस्टिक लगाएं.
हेयर स्टाइल
बालों को पीछे की तरफ़ ले जाकर हाई बन बना लें.
नेल आर्ट
गोल्डन नेल पॉलिश से नेल्स को अट्रैक्टिव लुक दें.
पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…
मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…
टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का सेन (Anushka Sen) किसी पहचान की…
टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली…
टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की पर्सनल लाइफ में बीते कई महीनों…
बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बीते कल अपना…