Categories: MakeupBeauty

5 मेकअप टिप्स से छोटी आंखों को बड़ा और खूबसूरत बनाएं (5 Best Makeup Tips For Small Eyes)

अगर आपकी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, लेकिन आपको काजल लगाना बहुत पसंद है, तो आप इन 5 मेकअप टिप्स से छोटी आंखों को बड़ा और खूबसूरत बना सकती हैं. मेकअप से आप मिनटों में अपनी छोटी आंखों को बड़ा और खूबसूरत बना सकती हैं.

जिनकी आंखें छोटी होती हैं, उन्हें बहुत सोच-समझकर आई मेकअप करना चाहिए, वरना आंखें अच्छी नहीं दिखतीं. छोटी आंखों वाली महिलाओं को ये 5 मेकअप टिप्स ट्राई करने चाहिए.

1) आप आई मेकअप के लिए ब्लैक की बजाय व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी.

2) आप आई लाइनर बहुत थिन यानी पतला लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.

3) इसके बाद मस्कारा लगा लें. ऐसा आई मेकअप करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें: क्या आपने लिपस्टिक का गलत शेड खरीद लिया है? उसे ऐसे इस्तेमाल करें (Have You Bought The Wrong Lipstick? Here’s How You Can Fix It And Use)

4) आप आई शैडो भी लाइट कलर का ही अप्लाई करें. इससे आपका आई मेकअप सॉफ्ट और ख़ूबसूरत नज़र आएगा.

5) यदि आपको लगता है कि आपकी आंखें बहुत ख़ूबसूरत नहीं हैं, तो आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाकर लिप मेकअप को हाईलाइट करें. ऐसा करने से सबका ध्यान आपके लिप मेकअप पर जाएगा और आपके आंखें हाईलाइट नहीं होंगी.

यदि आपकी आंखें छोटी हैं
यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, तो आपको अपना आई मेकअप का तरीका बदल देना चाहिए. आप व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आती हैं. साथ ही आप आई लाइनर बहुत थिन लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

आई मेकअप के 5 स्मार्ट टिप्स

1) हमेशा अच्छी क्वालिटी के आई मेकअप प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. आई मेकअप प्रॉडक्टस की क्वालिटी यदि अच्छी नहीं है, तो इससे आंखों को नुकसान हो सकता है.

2) आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है.

3) यदि आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए बेस्ट है.

4) आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए उसे अंदर की तरफ हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें. ऐसा करने से आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.

5) आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के. दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव बेहतर होता है. रात के लिए आप अपने आई मेकअप में बोल्ड व वायब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024
© Merisaheli