Categories: FILMTVEntertainment

Watch: दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के 5 बेहतरीन वीडियोज़, जिन्हें बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किए! (5 Best Videos Of Late Sushant Singh Rajput Shared By His Sister Shweta Singh)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह लगातार अपने भाई की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके वे अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं. भाई सुशांत की मौत के बाद एक भी दिन ऐसा नहीं बिता जब बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर न की हो. सोशल मीडिया के माध्यम श्वेता सिंह भाई सुशांत के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करती जा रही है. कई तरह के ग्लोबल कंपैन शुरू किए. आइए, एक नज़र डालते है सुशांत सिंह के उन अनसीन और बेहतरीन वीडियोज़ को, जिन्हें उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं-

बहनों के साथ मस्ती करते हुए सुशांत सिंह

  1. दिल को छू लेने वाली स्माइल

3. सुशांत सिंह की ज़िंदगी के कुछ शानदार पल

पूरी दुनिया में बहुत कम लोग होते हैं, जो दोनों हाथों से लिख सकते हैं, सुशांत भी उनमें से एक थे.

गरीब और बेघर लोगों को खाना खिलाते हुए सुशांत सिंह

श्वेता सिंह ने भाई सुशांत सिंह को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू किया ‘ग्लोबल प्रेयर फॉर सुशांत” का कैंपेन .

इन वीडियोज़ के अलावा श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर भाई सुशांत सिंह के बहुत सी फोटोज़ भी शेयर की हैं, जिनमें वे बहनों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं,या फिर भाई के न्याय की अपील करते हुए दिखाई दिन हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज़ ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है.

और भी पढ़ें: Photos: रिया चक्रबर्ती के साथ सारा अली खान और रकुल सिंह प्रीत की कुछ पुरानी तस्वीरें, जो इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल! (Rhea Chakraborty’s Old Pictures With Sara Ali Khan And Rakul Preet Singh Goes Viral On The Internet)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli