Close

Photos: रिया चक्रबर्ती के साथ सारा अली खान और रकुल सिंह प्रीत की कुछ पुरानी तस्वीरें, जो इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल! (Rhea Chakraborty’s Old Pictures With Sara Ali Khan And Rakul Preet Singh Goes Viral On The Internet)

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले में रिया चक्रबर्ती ने एनसीबी को बॉलीवुड के 25 नामें के बारे में बताया है. इन नामों की लिस्ट में पॉपुलर एक्ट्रेसेस सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह भी सामने आया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इनकी दोस्ती और स्ट्रांग बॉन्डिंग वाली तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही है. आइए देखते हैं एक नज़र डालते हैं इनकी पक्की दोस्ती वाली कुछ तस्वीरें पर-

सूत्रों के अनुसार, रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह कथित तौर पर ड्रग्स लेते थे. हालाकि बाद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इनकार किया कि रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह के नाम पर कथित नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया है. लेकिन यह बात सुनकर सारा और रकुल के फैंस ज़ोर का झटका लगा, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ दोस्ती की पुरानी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें रिया चक्रवर्ती के साथ सारा अली खान और रकुलप्रीत नजर आ रही हैं।

Rhea Chakraborty With Sara Ali Khan And Rakul Preet

जिम वाली फ्रेंड

Rhea Chakraborty With Sara Ali Khan

2017-2018 के दौरान रिया चक्रवर्ती और सारा अली को एक साथ जिम के बाहर देखा गया था. दोनों अच्छे जिम फ्रेंड थे. ये तस्वीर जिम से बाहर निकलते हुए की है.

Rhea Chakraborty With Sara Ali Khan
Rhea Chakraborty With Sara Ali Khan

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के फ्रेंड्स का कहना था कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के बाद से सुशांत सिंह सारा अली को बहुत पसंद करने थे. सारा से बहुत जुड़े हुए थे. लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ कि सारा और सुशांत की दोस्ती टूट गई और सुशांत रिया को डेट करने लगे

Rhea Chakraborty With Sara Ali Khan

इस तस्वीर में रिया के साथ रकुल सिंह पार्टी में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.

Rhea Chakraborty With Rakul Preet

रकुल सिंह के साथ रिया चक्रबर्ती जिम से बाहर आते हुए.

Rhea Chakraborty With Rakul Preet
Rhea Chakraborty With Rakul Preet
Rhea Chakraborty With Rakul Preet

हम एक डाल के पंछी हैं. जिम में वर्कआउट करने के बाद इनकी मस्ती चालू रहती थी.

Rhea Chakraborty With Rakul Preet

जिम के अलावा ही भी इनकी पार्टीज़ और मिलने का दौर चलता रहता था.

Rhea Chakraborty With Rakul Preet

और भी पढ़ें: कंगना रनौत के बाद अक्षय कुमार पर भड़के संजय राउत: बोले, क्या मुंबई सिर्फ पैसा कमाने के लिए है? (Sanjay Raut Targets Akshay Kumar on Kangana row: ‘Is Mumbai important only for money?’

Share this article