Health & Fitness

5 डाइजेशन प्रॉब्लम्स, 25 होम रेमेडीज़ (5 Digestion Problems, 25 Home Remedies)

पेटदर्द, उल्टी, बदहज़मी और एसिडिटी जैसी डाइजेशन संबंधी प्रॉब्लम्स से यदि आप भी परेशान रहते हैं, तो ट्राई करें ये होम रेमेडीज़ और पाएं इंस्टेंट रिलीफ.

एसिडिटी

– 1 कप पानी में तीन इलायची का पाउडर मिलाकर उबाल लें. ठंडा होेने पर पीएं.

– पांच-छह तुलसी की पत्तियां या सौंफ चबाएं.

– एक लौंग और एक इलायची को दरदरा कूटकर फांक लें.

– पका हुआ केला खाने से एसिडिटी दूर होती है.

– एक टीस्पून मेथीदाने में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को छाछ में मिलाकर पीएं.

– एक टीस्पून भुने हुए जीरा पाउडर को 1 ग्लास पानी में मिलाकर पीने से एसिडिटी दूर होती है.

– 1 कप पानी में थोड़ी-सी बेसिल लीव्स डालकर पांच मिनट तक उबालें, फिर इसे छानकर आधा टीस्पून शहद मिलाकर पीएं.

उल्टी

– लौंग के एक-दो टुकड़े मुंह में रखकर चूसें.

– चाहें तो 1 कप पानी में चार-पांच लौंग डालकर उबाल लें. आधा कप रह जाने पर छानकर पीएं.

– तीन-चार तली हुई लौंग को शहद में डुबोकर चूसें.

– 1-1 टीस्पून पुदीने के रस और नींबू के रस में 1 टेबलस्पून शहद मिलाकर दिन में तीन बार लें.

– 1 कप पानी में एक टीस्पून दालचीनी पाउडर मिलाकर आधा रह जाने तक उबालें. छानकर पीएं.

– 1-1 टीस्पून अदरक का रस और नींबू का रस मिलाकर दिन में 2-3 बार लेने से उल्टी में आराम मिलता है.

कब्ज़

– रोज़ाना आधा ग्लास गुनगुने पानी के साथ आधा टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर लेने से कब्ज़ में राहत मिलती है.

– सुबह-शाम 1 ग्लास पानी में आधे नींबू का रस, चुटकीभर नमक और एक टीस्पून शहद मिलाकर पीएं.

– 2-2 बादाम और अंजीर को चार-पांच घंटे तक भिगोकर रखें. मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट में एक टेबलस्पून शहद मिलाकर रोज़ाना रात को लें.

– 1 ग्लास पानी में एक टेबलस्पून अलसी के बीज भिगोकर 3-4 घंटे तक रखें. रोज़ रात को सोने से पहले पीएं.

– पत्तागोभी का जूस दिन में दो बार पीने से कब्ज़ दूर होता है.

– दिन में दो बार एक-एक टीस्पून त्रिफला पाउडर और शहद मिलाकर लेने से कब्ज़ में तुरंत आराम मिलता है.

– सूर्यमुखी के बीज और तिल को समान मात्रा में मिलाकर पीस लें. हफ्ते में एक बार पानी के साथ फांक लें.

– आधा ग्लास पालक के जूस में आधा ग्लास पानी मिलाकर तीन दिन तक रोज़ पीने से कब्ज़ दूर होता है.

पेटदर्द /अपच/बदहज़मी

– 1 ग्लास गरम पानी में चुटकीभर हींग और चुटकीभर काला नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीएं.

– पेटदर्द होने पर पुदीने की पत्तियां चबाएं. तुरंत राहत मिलेगी.

– 1 ग्लास गरम पानी में एक नींबू का रस, एक टीस्पून बेकिंग सोडा और चुटकीभर नमक मिलाकर तुरंत पीएं. ऐसा दिन में तीन बार करें.

– 1 कप पानी में थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियां मिलाकर 3-4 मिनट तक उबालें. छानकर शहद मिलाकर पीएं. दिन में ऐसा दो-तीन बार करें.

– चावल का मांड पीने से भी दर्द कम होता है. चाहें तो इसमें इच्छानुसार शहद भी मिला सकते हैं.

– 1 कप गरम पानी में 1-1 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर और शहद मिलाकर पीएं.

– आधा ग्लास गरम पानी में एक टीस्पून अजवायन, चुटकीभर काला नमक और तीन-चार बूंदें नींबू का रस मिलाकर पीएं. दर्द में तुरंत राहत मिलेगी.

– आधा-आधा टीस्पून नींबू का रस और पुदीने का रस, दो-तीन बूंद अदरक का रस और चुटकीभर काला नमक मिलाकर पीने से पेटदर्द दूर होता है.

– दिन में दो बार लेमन टी में शहद मिलाकर पीएं.

– अपच होने पर आधा-आधा टीस्पून जीरा और सौंफ मिलाकर चबाएं. चाहें तो दोनों को पीसकर पाउडर भी बना सकते हैं.

डायरिया

– दस्त होने पर पका हुआ केला खाएं. इच्छानुसार पके हुए केले को दही में मिलाकर भी खा सकते हैं. ध्यान रखें, केला कच्चा होने पर पाचन संबंधी गड़बड़ी हो सकती है.

– अदरक के एक छोटे टुकड़े को कद्दूकस करें. उसमें एक टीस्पून शहद मिलाकर सेवन करें.

– दिन में दो बार एक ग्लास पानी में एक टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर पीने से दस्त में तुरंत आराम मिलता है.

– दस्त होने पर हर्बल टी, जिंजर टी, ग्रीन टी और कैमोमाइल टी का सेवन करें.

– दो टेबलस्पून दही में आधा-आधा टीस्पून मेथीदाना और जीरा मिलाकर खाएं. दिन में तीन बार ऐसा करने से दस्त में तुरंत आराम मिलता है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

शॉर्ट हाइट वाले ना करें ये  फैशन मिस्टेक्स (Short Height People Should Not Make These Fashion Mistakes)

अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं…

September 10, 2024

लालबागच्या राजाच्या दर्शनाला पोहचले वरुण धवन आणि एटली (Varun Dhawan, Atlee seek blessings at Lalbaugcha Raja)

अभिनेता वरुण धवन, चित्रपट निर्माता ॲटली आणि दिग्दर्शक मुराद खेतानी त्यांच्या आगामी 'बेबी जॉन' चित्रपटाच्या…

September 10, 2024

प्रत्येक स्त्रीने पाहिले पाहिजेत असे १० स्त्री प्रधान चित्रपट (10 Women Oriented Bollywood Films Every Woman Should Watch)

महिलांच्या समस्यांवर भाष्य करणारे अनेक स्त्री प्रधान चित्रपट, अनेक भाषांतून काढले गेले आहेत. महिलांनी त्यांच्यासाठीच…

September 10, 2024

रेमोला हृदयविकाराचा झटका आला तेव्हा त्याचा विश्वासच बसला नव्हता (Director Remo D’souza Was Laughing When Doctor Told Him About Heart Attack)

दिग्दर्शक-कोरियोग्राफर रेमो डिसूझाला (५०) ४ वर्षांपूर्वी हृदयविकाराचा झटका आला होता. नुकत्याच एका मुलाखतीत दिग्दर्शकाने त्यावेळचा…

September 10, 2024
© Merisaheli