करवा चौथ स्पेशल 5 हेयरस्टाइल: करवा चौथ के दिन अपने आउटफिट के हिसाब से बनाएं ये जूड़ा हेयरस्टाइल (5 Stylish Bun Hairstyles For Karwa Chauth Simplified Step By Step)
करवा चौथ के दिन दुल्हन जैसी सुंदर दिखने के लिए घर पर खुद बनाइए ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल. हम आपको ये 5 हेयर स्टाइल्स बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, ताकि आप आसानी से ये हेयर स्टाइल खुद बना सकें. करवा चौथ के दिन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ये हेयर स्टाइल आप पर बहुत अच्छी लगेगी.
1)ट्रेडिशनल ब्राइडल बन
कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालें और दोनों तरफ़ के बालों को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं और छोटे-छोटे फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप करती जाएं.
हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
2) हाई बन
कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.