Categories: FILMEntertainment

काजल अग्रवाल की मेहंदी की तस्वीर हो रही है वायरल, काजल ने हाथों में लगाई गौतम कीचलू के नाम की मेहंदी (Kajal Aggarwal’s Pre-Wedding Photos: Kajal Aggarwal Share Beautiful Mehendi Ceremony Photo On Instagram On Her Wedding To Gautam Kitchlu)

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि काजल कल यानी 30 अक्टूबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ फेरे लेने वाली हैं. नेहा कक्कड़ की शादी के बाद अब काजल अग्रवाल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. काजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की फोटो शेयर की है और उनकी ये फोटो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही है.

काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की ये फोटो शेयर की है
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की ये फोटो शेयर की है और उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें कि काजल ने हाथों में अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के नाम की मेहंदी रचाई है. इस फोटो में ग्रीन कलर के सलवार सूट में काजल बहुत सुंदर लग रही हैं. ख़बरों के अनुसार, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी बेहद सिंपल तरीके से मुंबई में होगी. शादी में काजल और गौतम के परिवार के लोगों के अलावा कुछ खास दोस्त और सेलिब्रिटीज़ ही शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर अनुष्का शर्मा, विद्या बालन से लेकर दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… इन 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें बनारसी साड़ी (Anushka Sharma, Vidya Balan, Deepika Padukone, Sonam Kapoor… Bollywood Actress Who Elegantly Carried Banarasi Saree Perfect For Karwa Chauth)

काजल अग्रवाल की तरह ही उनके ब्वॉयफ्रेंड और होने वाले पति गौतम किचलू ने भी इंस्टाग्राम पर पूजा की एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन इस तस्वीर में किसी का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है. फिर भी फैन्स गौतम किचलू को बधाइयां दे रहे हैं.

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू को उनकी शादी के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli