यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Quick And Easy Juda (Bun) Hairstyles Step By Step)
3) ब्राइडल हेयर स्टाइल कॉकटेल पार्टी के लिए * कान से कान तक मांग निकालते हुए बालों को दो सेक्शन में बांटें. * पीछे के सेक्शन के बालों की ऊंची पोनीटेल बनाएं. * पोनीटेल के बालों को एक साथ ऊपर लेकर टॉप पर पिनअप कर दें और किनारे के बालों को बैक कॉम्बिंग करते हुए यूं ही छोड़ दें. इससे फेदर जैसा लुक मिल जाएगा. * आगे के सेक्शन में साइड में मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें. * एक सेक्शन को फ्लैट लुक देते हुए पीछे पिनअप कर लें. दूसरे सेक्शन से थोड़े-थोड़े बाल लेकर ट्विस्ट करते हुए या पतली चोटियां गूंथकर टॉप बन पर पिनअप करते जाएं. * हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.सीखें सोनम कपूर जैसी हेयर स्टाइल बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका, देखें वीडियो:
https://youtu.be/OTFaWoFS1bE 4) ब्राइडल हेयर स्टाइल फेरे के लिए * कान से कान तक मांग निकालकर बालों को तीन सेक्शन में बांट लें. * बीच के सेक्शन से थोड़े-थोड़े बाल लेकर बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ़ बनाकर पिनअप कर लें. * पीछे के बालों की टाइट पोनीटेल बनाएं. अब पोनीटेल के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर किनारे के बालों के रोल बनाएं और एक-दूसरे पर ओवरलैप करते हुए (चित्रानुसार) पिनअप करती जाएं. * आगे के सेक्शन के बालों में बीच में या साइड में मांग निकालकर फ्लैट लुक देते हुए बन के पास पिनअप कर दें.यह भी पढ़ें: घर पर शैम्पू कैसे बनाएं: सीखें 10 प्रकार के घरेलू हर्बल शैम्पू बनाने की विधि (How To Make Top 10 Homemade Herbal Shampoo At Home)
5) ब्राइडल हेयर स्टाइल मेहंदी फंक्शन के लिए * कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें. * पीछे के सेक्शन के बालों की लो पोनीटेल बनाएं. * पोनी को दो हिस्सों में बांटें. नीचे के हिस्से का बन बना लें और ऊपरवाले हिस्से को चार सेक्शन में बांट लें. * अब हर सेक्शन के फिंगर रोल बनाते हुए बन के चारों तरफ़ पिनअप करते जाएं. * आगे के सेक्शन के बालों को बाईं तरफ़ लाकर चोटी गूंथ लें और चोटी को दाईं तरफ़ लाकर कान के पास पिनअप कर लें. * हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.सीखें दीपिका पादुकोण जैसी हेयर स्टाइल बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo
Link Copied