किचन में रखीं इन 5 चीज़ों से भी बदल सकता है भाग्य, एक बार ट्राई करके तो देखें (5 Vastu Tips For Kitchen)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में रखा हुआ सामान आपका भाग्य बदल सकता है. इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. बस उन्हें सही दिशा में रखना है. आइए एक नज़र डालते है किचन के उन सामान पर, जो आपका भाग्य बदल सकते हैं.

जीवन में कई बार ऐसा समय आ जाता है, जब कोई काम बनते-बनते रह जाता है, आर्थिक नुकसान होने लगता है या फिर पारिवारिक जीवन में समस्याएं आने लगती है और हमें इनका कारण समझ में नहीं आता है. ऐसी स्थिति में एक नज़र डालें अपने किचन में और किचन में रखे हुए सामान पर. आपको थोड़ा आश्चर्य तो होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है. किचन में रखे हुए सामान से आपका भाग्य बदल सकता है

गैस का चूल्हा

किचन में सबसे महत्वपूर्ण सामान है गैस का चूल्हा, जिस पर पूरे परिवार की सेहत और स्वाद को ध्यान में रखते हुए खाना पकाया जाता है. इसलिए  गैस  का  चूल्हा रखते हुए उसकी दिशा का विशेष ख़्याल रखें. किचन में गैस ऐसी जगह पर रखें, जहां से कुकिंग करने वाला दरवाजे की तरफ देख सकें यानी कुक की  नज़र दरवाजे पर सीधे पड़े. ऐसा करने से  जीवन में तनाव दूर होता है. 

माइक्रोवेव

गैस की तरह माइक्रोवेव भी उस जगह पर रखें, जहां से कुक की नज़र सीधा दरवाजे पर जाए. अगर ऐसा करना संभव नहीं हो, तो माइक्रोवेव को दक्षिण-पश्चिम  दिशा में रखे. ऐसा करने से जीवन में  सकारात्मकता आती है और पूरे परिवार की सेहत ठीक रहती है.

फ्रिज

इस इलेक्ट्रॉनिक सामान को गलती से भी दक्षिण दिशा में न रखें. वास्तु के अनुसार, फिज़ को दक्षिण दिशा में रखने से उसके अंदर रखे हुए भोजन को खाने से परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता  है. 

काले रंग का मार्बल/पत्थर

यदि नया किचन बनवा रहे हैं, तो किचन बनवाने की दिशा आग्नेय होनी चाहिए. इस बात का खास ख्याल रखें कि भूलकर भी किचन में काले रंग का मार्बल/पत्थर न लगवाएं. वास्तु के अनुसार ऐसा करना अशुभ होता है.

तवा

यदि तवे का उपयोग न हो तब उसे ऐसी जगह पर रखें कि वह दिखाई  नहीं दें. यानी तवे को साइड में या सेल्फ में रखें. खुली जगह पर नहीं रखें. गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें. ऐसा करने से छन्न की आवाज आपके जीवन में मुसीबतों को बुलावा दे सकती है. खाना बनाने के बाद जब तवा ठंडा हो जाए, तब उसे नींबू और नमक से साफ़ करें. इससे तवा चमकदार होगा ही, साथ ही आपकी किस्मत भी चमक जाएगी.

और भी पढ़ें: इन 8 चीज़ों को रखने से आती है घर में बरकत और खुशहाली (Keep These 8 Things In The House For Prosperity And Happiness)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024

भैरवी (Short Story: Bairavi)

अपर्णा देशपांडेआजही त्याने तबला जमवला. वादी ठोकून घेतल्या. मोबाईलवर गोहरजानची ठुमरी लावली आणि ताल धरला.…

April 13, 2024
© Merisaheli