Categories: Top Stories

50+ ख़ूबसूरत, आकर्षक और बेहतरीन मेहंदी डिज़ाइन्स.. (50+ Beautiful And Attractive Mehndi Designs..)

शादी-ब्याह, तीज-त्योहार, हर ख़ास मौ़के पर महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. ख़ास उन्हीं के लिए हम मेहंदी की ख़ूबसूरत व आकर्षक डिज़ाइन्स लाए हैं. इसमें दुल्हन, अरेबिक, दुबई स्टाइल, इंडो-अरेबिक, ब्राइडल हर तरह की लाजवाब डिज़ाइन्स हैं. साथ ही मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, लगाने के बाद किन-किन बातों का ख़्याल रखें के बारे में भी मशहूर मेहंदी डिज़ाइनर राजू गुप्ता ने कई बेतहरीन टिप्स भी बताए हैं.

  • मेहंदी लगाने से पहले हथेलियों व पैरों को साबुन लगाकर पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें.
  • हाथ-पैर धोने के लिए ऑयली सोप का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे रंग नहीं चढ़ता.
  • मेहंदी लगाने से पहले कोई क्रीम या तेल न लगाएं.
  • यदि आपकी शरीर की तासीर ठंडी है, तो हो सकता है कि आपको मेहंदी का रंग गहरा न चढ़े. ऐसे में आप लौंग का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • मेहंदीवाले हाथों पर लौंग का धुंआ लें. वैसे शादियों में यह तरीक़ा मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए अपनाया जाता है.
  • मेहंदी सूख जाने पर एक तवे पर 4-5 लौंग डालकर उसका धुंआ आने दें. तब अपने हाथ को तवे से थोड़ा ऊपर रखकर सेंके. ये तब तक करें, जब तक अधिक गर्म न लगने लगे. थोड़ी देर हटाकर फिर दोबारा यही प्रक्रिया दोहराएं.
  • मेहंदी में ठंडक देनेवाले तत्व होते हैं, इसलिए इसे किसी कटे हुए या जले हुए स्थान में लगाने से ठंडक मिलती है.
  • गर्मी में लू लगने पर मेहंदी लगाने पर राहत मिलती है.
  • अधिक देर तक तेज़ धूप में रहने पर सिरदर्द होने लगे, तो मेहंदी की ताज़ी पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें विनेगर मिलाकर माथे पर लगाएं.
  • बाज़ार से रेडीमेड कोन लेने की बजाय ख़ुद घर में ही कोन तैयार किया जाए, तो अच्छा है. इसके लिए मेहंदी पाउडर को मलमल के बारीक़ कपड़े से कम से कम दो-तीन बार छान लें. ध्यान रहें, मेहंदी जितनी बारीक़ रहेगी, उतनी ही गहरी रचेगी.
  • मेहंदी लगाने से तीन-चार घंटे पहले उसे अच्छी तरह से घोल लें. इस बात का ख़्याल रखें कि घोल में गांठ न पड़ने पाएं. किसी चौड़े बर्तन में ही मेहंदी को घोलें तो अच्छा है, ताकि मेहंदी अच्छी तरह से मिक्स हो सकें.
  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें. ध्यान रहे, हाथ गीले भी न हों. हाथों को अच्छी तरह से पोंछकर सुखा लें.
  • जब मेहंदी हल्का-सा सूखने लगे, तब शक्कर व नींबू के रस का घोल रुई की सहायता से हल्के हाथों से पूरी मेहंदी डिज़ाइन्स पर लगाएं. इससे रंग गहरा चढ़ता है.
  • मेहंदी सूख जाने पर रंग को गहरा करने के लिए हाथों पर सरसों का तेल भी लगा सकते हैं.
  • जितना हो सके उतने समय तक मेहंदी लगे हाथों को गीला न होने दें. कम से कम 3-4 घंटे तो ज़रूर पानी में हाथ न लगाएं.
  • यदि मेहंदी को रात के समय लगाए, तो अच्छा है, ताकि आप रातभर रख सकें.
  • मेहंदी छुड़ाने के बाद 4-5 लौंग को आग में डालकर उसके धुएं से हथेलियों को सेंके. इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.
  • मेहंदी पाउडर में नीलगिरी का तेल या फिर मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल (बाज़ार में उपलब्ध) मिलाएं, इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.
  • मेहंदी जिस दिन लगानी हो, उसके एक दिन पहले रात में भिगो दें. कम से कम बारह घंटे तक मेहंदी भिगोकर रखें, तो बेहतर है. इससे मेहंदी का कलर अच्छा आएगा.
  • यदि आप मेहंदी अच्छी तरह से रची हुई देखना चाहते हैं, तो इसे जल्दी छुड़ाने की कोशिश न करें. नेचुरल तरी़के से उसे सूखने दें.
  • मेहंदी सूखने पर चम्मच या चाकू से खुरचकर मेहंदी निकालें.
  • मेहंदी निकालने के बाद कम से कम कुछ घंटे तक हाथ पानी में न डालें.
  • मेहंदी का रंग हल्का होने पर इस पर राई का तेल, विक्स, बाम, आयोडेक्स आदि लगाएं. इससे हाथों को गर्माहट मिलेगी और मेहंदी की रंगत और गहरी होगी.
  • इसके अलावा लौंग का धुंआ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • कुछ लोग मेहंदी का कलर डार्क लाने के लिए आचार का तेल भी लगाते हैं.
  • शादी-ब्याह या किसी फंक्शन में मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, इसके लिए ओकेज़न के एक-दो दिन पहले मेहंदी लगाएं.
  • मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, मेहंदी लगाने से पहलेे हाथों पर एक परत फाउंडेशन का लगाने से मेहंदी का रंग गहरा होता है.
  • यदि मेहंदी का रंग न चढ़े, तो हाथों पर पतली परत चूने की लगा लें, पर ध्यान रहे मेहंदीवाले हाथ में पानी न लगा हो.
  • मेहंदी छुड़ाने के लिए साबुन का इस्तेमाल कभी न करें.
Usha Gupta

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli