Categories: FILMEntertainment

आलिया की सफारी ट्रिप की तस्वीरें वायरल ;बैकसीट पर दिखे रणबीर और आलिया (Alia Bhatt gives glimpes of her jungle safari trip from Ranthambore with Ranbir Kapoor)

अलिया भट्ट रणथंबोर में रणबीर कपूर और पूरे परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचीं हैं, जहाँ से आलिया ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है,आलिया इस वीडियो में रणथंबोर के जंगल में एक सफारी कर रही हैं जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.सफारी राइड को आलिया ने सेल्फी मोड में शूट किया है. जंगलों के बीच सैर करती इस राइड का मज़ा लेते हुए आलिया ने ये कहा है, हैप्पी न्यू जर्नी -सेफ ट्रैवेल !

आलिया भट्ट इस ट्रिप पर अकेली नहीं थीं साथ में उनकी माँ सोनी राज़दान उनकी बहन शाहीन भट्ट और रणबीर कपूर भी थे, इस सफारी में आलिया और रणबीर बैक सीट पर साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं जिसकी पिक्स बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

ख़बरें हैं की इस ट्रिप पर आलिया और रणबीर का परिवार ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी पहुंचे हैं, मीडिया में उनके नए साल के एक साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी पोस्ट हो रही हैं, पहले इस खबर को फेक बताया गया लेकिन बाद में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणथंबोर की सनराइज तस्वीर पोस्ट कर ये बता दिया की रणवीर और दीपिका भी रणथंबोर में ही छुट्टियां मना रहे हैं.

आपको बता दें की जब रणबीर और आलिया का परिवार इस वेकेशन पर जा रहा था तो उनके इस ट्रिप पर सगाई की ख़बरें भी खूब उड़ी थीं, जिसे बाद में रणबीर कपूर ने ख़ारिज किया था. इस ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किये हैं. दरससल हर नए साल पर फ़िल्मी सितारों का फेवरेट डेस्टिनेशन विदेश ही रहता था, लेकिन साल 2020 की महामारी के कारण विदेश में छुट्टियां मनाना लगभग नामुमकिन हो गया है, इसलिए नए साल का वेलकम कुछ सेलिब्रिटीज ने घर में रहकर ही किया तो कुछ देश के अलग हिस्सों में जाकर नए साल के रंग में रंगते दिखे.

Neetu Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli