दिवाली के दिन आपके घर का हर कोना, हर दरो-दीवार ख़ुशियों के रंग से जगमगाते रहें, इसीलिए हम लेकर आए हैं कंप्लीट क्लीनिंग गाइड. यहां हमने लिविंग रूम से लेकर, किचन, बेडरूम व बाथरूम के ईज़ी क्लीनिंग टिप्स बताए हैं. तो क्यों न आप भी इन्हें आज़माकर अपने घर ख़ुशियों का स्वागत करें.
लिविंग रूम
1) सफ़ाई की शुरुआत डस्टिंग से करें. दीवारों पर लगे फोटोफ्रेम्स और आर्टवर्क को मुलायम कपड़े से साफ़ कर लें. दीवारों के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए गुनगुने पानी में 1/4 टीस्पून डिटर्जेंट डालकर कपड़े से क्लीन कर लें.
2) व्हाइट विनेगर मल्टीपर्पज़ क्लीनर है. वुडन फर्नीचर को साफ़ करने के लिए एक कप पानी में तीन टेबलस्पून विनेगर मिलाकर कपड़े से फर्नीचर साफ़ करें.
3) फर्नीचर को पॉलिश करने के लिए समान मात्रा में विनेगर और ऑलिव ऑयल को मिलाएं. उसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर सोल्यूशन तैयार करें. कपड़े में डुबोकर फर्नीचर को पॉलिश करें.
4) पीतल के डेकोरेटिव पीसेस को इमली के पेस्ट से साफ़ करें, उनकी चमक लौट आएगी.
5) ग्लास की खिड़कियां, टेबल, डेकोरेटिव आइटम्स या फिर मिरर को साफ़ करने के लिए चार कप पानी में दो टीस्पून चाय की पत्ती डालकर उबालें. ठंडा होने पर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर ग्लास पर स्प्रे करें और पुराने अख़बार से पोंछकर साफ़ करें.
6) समान मात्रा में व्हाइट विनेगर और पानी को मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें. ग्लास पर स्प्रे करके पुराने अख़बार से पोंछें, ग्लास चमक उठेगा.
7) सोफासेट कवर को गुनगुने पानी में डालकर धोएं. घर को फेस्टिव लुक देने के लिए नया कवर भी लगा सकते हैं.
8) पंखों, लाइट्स और इलेक्ट्रिक स्विचेज़ को अनदेखा न करें. डिटर्जेंट पानी के घोल सेे साफ़ करें. बाद में साफ़ कपड़े से पोछें.
9) इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, जैसे- कंप्यूटर, टीवी, म्यूज़िक सिस्टम आदि को मुलायम कपड़े से साफ़ करें. आप चाहें, तो कंप्रेस्ड एयर कैन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
10) एक बाल्टी पानी में फ्लोर क्लीनर या नमक मिलाकर फ़र्श साफ़ करें. सफ़ाई के साथ-साथ यह घर की निगेटिव एनर्जी भी दूर करता है.
किचन
11) एक-एक करके रैक के सभी डिब्बों को निकालकर बाहर रखें. उसमें से एक्सपायर्ड और ग़ैरज़रूरी चीज़ें फेंक दें.
12) विनेगर में कपड़ा डुबोकर किचन प्लेटफॉर्म साफ़ करें. सफ़ाई के साथ-साथ कीटाणु भी ख़त्म हो जाते हैं.
13) गुलाबजल में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर किचन प्लेटफॉर्म साफ़ करने से सफ़ाई के साथ-साथ अच्छी ख़ुशबू भी आती है.
14) टाइल्स के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए तारपीन के तेल में नमक मिलाकर साफ़ करें.
15) टाइल्स पर ब्लीचिंग पाउडर लगाकर रातभर छोड़ दें. सुबह कपड़े से रगड़कर साफ़ कर लें, टाइल्स चमक उठेंगी.
16) किचन की टाइल्स पर पड़े दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए 2 कप गरम पानी में 2 कप व्हाइट विनेगर मिलाकर दाग़वाली जगह पर डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर ब्रश से रगड़कर साफ़ कर लें.
17) किचन की सिंक अगर जाम हो गई हो, तो नमक और बेकिंग सोडा समान मात्रा में लेकर सिंक की छेद में डाल दें. थोड़ी देर बाद 1 टीस्पून डिटर्जेंट डालें. 15 मिनट बाद गरम पानी की तेज़ धार डालें और फिर ठंडा पानी डालें. सिंक बिल्कुल साफ़ हो जाएगी.
18) रोज़ाना सिंक की सफ़ाई के लिए बेकिंग सोडा छिड़ककर नींबू के छिलके से रगड़कर साफ़ करें.
19) फ्रिज को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा से बेहतरीन कुछ भी नहीं. गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा डालकर पूरे फ्रिज को अंदर-बाहर से साफ़ करें. सफ़ाई के बाद फ्रिज के कोने में एक छोटे डिब्बे में बेकिंग सोडा डालकर रख दें, ताकि फ्रिज से महक न आए.
20) 1 लीटर पानी में आधा कप विनेगर मिलाकर सोल्यूशन बनाएं. इसमें कपड़ा डुबोकर पूरा फ्रिज क्लीन करें. फ्रिज क्लीनिंग का यह एक बढ़िया सोल्यूशन है.
21) अवन/माइक्रोवेव को साफ़ करने के लिए एक नींबू को काटकर उसमें रख दें और रातभर अवन का दरवाज़ा खुला छोड़ दें. सुबह 5 मिनट के लिए ऑन करें और ठंडा करके क्लीन करें. सारी गंदगी और महक निकल जाएगी.
22) 3 ग्लास पानी में 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं. इससे माइक्रोवेव की सफ़ाई करें.
24) गैस स्टोव के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए साबुन-पानी से साफ़ कर लें.
25) गैस के बर्नर और नॉब को साफ़ करने के लिए गरम पानी में डिटर्जेंट मिलाकर ब्रश की मदद से क्लीन करें.
26)एक्ज़ॉस्ट फैन और चिमनी के ग्रीसी दाग़ों के लिए डिटर्जेंट-पानीवाले सोल्यूशन में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं. इससे ये अच्छी तरह साफ़ हो जाएंगे.
27) कैबिनेट्स पर पड़े तेल के ज़िद्दी दाग़ों को साफ़ करने के लिए विनेगर बेस्ट ऑप्शन है. अगर दाग़ हल्के हैं, तो विनेगर में थोड़ा पानी मिलाएं, वरना स़िर्फ विनेगर इस्तेमाल करें.
बाथरूम और टॉयलेट
28) टॉयलेट-बाथरूम में रैक्स पर रखी सभी चीज़ों को उतारकर छांट लें. उनमें से एक्सपायर्ड/ग़ैरज़रूरी चीज़ें हटा दें और काम की चीज़ों को करीने से सजाकर रखें.
29) टॉयलेट पॉट को क्लीन करने के लिए टॉयलेट क्लीनर की बजाय आप एंटासिड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दो-तीन एंटासिड की गोलियां पॉट में डालकर 15 मिनट रखें, फिर ब्रश से क्लीन कर दें.
30) सॉफ्ट ड्रिंक्स भी टॉयलेट पॉट को क्लीन करने के लिए बेहतरीन क्लीनर का काम करती हैं. कोला फ्लेवर की सॉफ्ट ड्रिंक डालकर थोड़ी देर बाद क्लीन कर लें.
31) टाइल्स को साफ़ करने के लिए दो कप पानी में दो टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर टाइल्स पर छिड़कें. थोड़ी देर बाद ब्रश से रगड़कर साफ़ कर दें.
32) वॉश बेसिन को चमकाने में भी बेकिंग सोडा आपकी मदद करेगा. बेसिन पर सोडा छिड़ककर 10 मिनट रहने दें. ब्रश से रगड़कर साफ़ कर दें.
33) ब्रश होल्डर, सोप होल्डर और बाकी चीज़ों को भी ब्रश की मदद से अच्छी तरह साफ़ करें.
बेडरूम
34) स्टोरेजवाला बेड है, तो उसके भीतर की सभी चीज़ें निकालकर ग़ैरज़रूरी सामान निकाल दें. कपड़े से पोंछकर क्लीन करें.
35) खिड़कियों के परदे निकालकर ग्रिल को साबुन-पानीवाले सोल्यूशन से साफ़ करें.
36) परदों, बेडशीट्स, चादर और रज़ाई-गद्दों के कवर्स निकालकर गरम पानी में डालकर धो लें.
37) बेड को जर्म फ्री रखने के लिए बेड कवर और पिलो कवर को निकालकर मैट्रेस व पिलो को दोनों ओर से वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें.
38) फर्श साफ़ करने से पहले सीलिंग और फैन की सफ़ाई करें.
वॉर्डरोब क्लीनिंग टिप्स
39) वॉर्डरोब के सारे कपड़े निकालकर बाहर रखें और उन्हें तीन हिस्सों में बांटें. एक जिन्हें रखना है, दूसरा जो निकाल देने हैं और तीसरा जिनकी ऱफू या ऑल्टरेशन वगैरह करानी है.
40) आलमारी की धूल-मिट्टी और कोनों को साफ़ करने के लिए कपड़े पर थोड़ा-सा व्हाइट विनेगर छिड़ककर क्लीन करें.
41) कपड़ों को आप कलर्स के मुताबिक़ भी अरेंज कर सकते हैं. लड़कियां इंडियन, वेस्टर्न और इनरवेयर्स के मुताबिक़ कपड़े ऑर्गेनाइज़ करके रखें और लड़के फॉर्मल और कैजुअल के अनुसार रखें.
42) हैवी कपड़ों को पैक करके ट्रंक में रख दें. उसमें नेपथ्लीन बॉल्स ज़रूर डालें.
फर्नीचर क्लीनिंग सोल्यूशन
अगर फर्नीचर ख़रीदने के लिए अभी आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां कुछ ऐसे नेचुरल क्लीनर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही आसान तरीके बना सकते हैं और चुटकी में अपने पुराने फर्नीचर को दे सकते हैं नया लुक.
लेदर फर्नीचर क्लीनिंग सोल्यूशन
43) लेदर फर्नीचर पर लगे दाग़ को छुड़ाने के लिए वहां पर टूथपेस्ट लगाएं. 5 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछ दें. दाग़ तुरंत साफ़ हो जाएगा.
44) स्पिरिट (रबिंग अल्कोहल) और पानी को समान मात्रा में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें. लेदर फर्नीचर पर स्प्रे करके कपड़े से पोंछ दें.
45) लेदर फर्नीचर पर पड़े दाग़ को निकालने के लिए नींबू का रस और टैटार क्रीम (बाज़ार में आसानी से उपलब्ध) को समान मात्रा में मिलाएं. इस पेस्ट को दाग़ पर लगाकर कपड़े से साफ़ करें. अगर दाग़ नहीं निकलता है, तो 4-5 घंटे बाद दोबारा इस पेस्ट को लगाएं.
46) आधा कप व्हाइट विनेगर, 1 कप अलसी का तेल या ऑलिव ऑयल मिलाकर सोल्यूशन बनाएं और लेदर फर्नीचर को साफ़ करें.
47) 1 कप वोडका, 1/4 कप विनेगर और 3-4 बूंदें ऑलिव ऑयल की मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. अच्छी तरह से हिलाएं. फर्नीचर को साफ़ करें.
48) लेदर फर्नीचर पर पड़े दाग़ को निकालने के लिए नींबू का रस या विनेगर का इस्तेमाल करें.
49) अगर लेदर फर्नीचर पर चिकनाईवाले दाग़ हैं, तो एक कप पानी में थोड़ा-सा बेबी शैंपू डालकर झाग बनाएं. इसमें कपड़े को डुबोकर दाग़ साफ़ करें और तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ दें.
होममेड लेदर फर्नीचर पॉलिश
लेदर फर्नीचर पर पॉलिश करना चाहते हैं, तो पेट्रोलियम जेली, ऑलिव ऑयल या फ्लैक्स सीड ऑयल से करें. ऑलिव ऑयल और फ्लैक्स सीड ऑयल प्राकृतिक तौर पर लेदर की चमक बनाए रखते हैं.
वुडन फर्नीचर क्लीनिंग सोल्यूशन
50) सोल्यूशन बनाने के लिए एक कप पानी में 3 टेबलस्पून व्हाइट विगेनर मिलाएं. इस सोल्यूशन को बॉटल में भरकर रखें. सूती कपड़े को इसमें डुबोकर वुडन फर्नीचर को साफ़ करें.
51) एक-एक कप पानी और विनेगर को मिलाएं. इसमें एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. इस सोल्यूशन को सीधे फर्नीचर पर स्प्रे करके माइक्रोफाइबर क्लॉथ से साफ़ करें.
52) 2 ग्लास गरम पानी में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और आधे नींबू का रस मिलाकर जार में भरकर रखें. इस सोल्यूशन से फर्नीचर को साफ़ करें.
53) वुडन फर्नीचर पर पड़े पानी और गरम चीज़ को रखने से पड़े निशान को मिटाने के लिए वहां पर थोड़ी-सी मेयोनीज़ लगाकर 5-6 घंटे या रातभर रखें. बाद में गीले कपड़े से पोंछ दें. फर्नीचर थोड़ी देर में चमकने लगेगा.
54) स्प्रे बॉटल में आधा कप व्हाइट विनेगर, 1/4 कप ऑलिव ऑयल, 1 टेबलस्पून नींबू का रस और 20 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाकर शेक करें. सूती कपड़े पर लगाकर फर्नीचर को क्लीन करें.
55) 2 ग्लास पानी में 2 टीस्पून नमक मिलाकर वुडन फर्नीचर साफ़ करें. फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें.
56) फर्नीचर पर लगे दाग़-धब्बों को निकालने के लिए ऑलिव ऑयल या नींबू के छिलके से रब करें.
57) तारपीन के तेल में सिरका मिलाकर फर्नीचर को साफ़ करें. इससे फर्नीचर में दीमक नहीं लगती.
वुडन फर्नीचर पॉलिश
58) वुडन फर्नीचर के लिए 1 कप एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में आधा कप नींबू का रस मिलाकर जार में भरकर रखें. नरम व सूती कपड़े को इस सोल्यूशन में डुबोकर वुडन फर्नीचर पर पॉलिश करें.
59) 1 नींबू का रस, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 4-5 बूंदें पानी की मिलाकर घोल बनाएं. इसे माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर लगाकर फर्नीचर पर पॉलिश करें.
60) 1 कप ऑलिव ऑयल में 1/4 कप व्हाइट विनेगर मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. सूती कपड़े पर डालकर फर्नीचर को पॉलिश करें.
61) फर्नीचर पर पॉलिश करने के लिए 10 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल, 1/4-1/4 कप विनेगर और ऑलिव ऑयल को स्प्रे बॉटल में डालकर रखें. हर बार इस्तेमाल करने से पहले उसे शेक कर लें.
62) स्प्रे बॉटल में 1 कप पानी, आधा व्हाइट विनेगर, 20 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल डालकर शेक करें. कपड़े से फर्नीचर पर लगाकर पॉलिश करें.
63) अगर पुराने फर्नीचर की चमक फीकी पड़ गई है, तो 2 ग्लास पानी में 2 टी बैग डालकर उबाल लें. 1 ग्लास रह जाने पर आंच से उतार लें. ठंडा होने पर माइक्रोफाइबर क्लॉथ को इसमें डिप करके वुडन फर्नीचर पर पॉलिश करें.
64) पुराने फर्नीचर की चमक वापस लाने के लिए उस पर थोड़ी-सी पेट्रोलियम जेली लगाकर हल्के हाथों से रब करें. अगर फर्नीचर की स्थिति बहुत ख़राब है, तो पेट्रोलियम जेली को 2-3 घंटे तक लगाकर ऐसे ही छोड़ दें. बाद में सॉफ्ट कपड़े से साफ़ करें.
10 नेचुरल क्लीनर से करें घर की सफाई
साफ़-सफ़ाई के लिए हमेशा बाज़ार में मिलने वाले सॉल्युशन्स और डिटर्जेंट पर निर्भर रहने की बजाय आप घर में ही मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
1) नींबू
नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड नेचुरल ब्लीच का काम करता है. इससे कई तरह के दाग़ छुड़ाए जा सकते हैं.
2) नमक
नमक न सिर्फ़ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि क्लींज़िंग एजेंट का काम भी करता है.
3) बेकिंग सोडा
खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा सफ़ाई के भी काम आता है.
4) आलू
आलू न स़िर्फ खाने में वैरायटी लाता है, बल्कि साफ़-सफ़ाई के काम भी आता है.
5) इमली
इमली का इस्तेमाल भी खाने के साथ ही सफ़ाई के काम के लिए भी होता है.
6) पुराने अख़बार
पुराने अख़बार को बेकार समझकर यदि आप रद्दी में बेच देती हैं, तो अब से ऐसा मत कीजिए, क्योंकि अख़बार से कांच साफ़ करने के साथ ही आप इसे कई और कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं.
7) विनेगर
चाइनीज़ व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाला विनेगर यानी सिरका भी बड़े काम की चीज़ है.
8) टूथपेस्ट ट्रिक्स
सुबह-सुबह दांतों को साफ़ करने वाला टूथपेस्ट किचन की सफ़ाई के काम भी आता है.
9) बोरेक्स
बोरेक्स से आप किचन को मिनटों में चमका सकती हैं.
10) हाइड्रोजन पैराक्साइड
किचन प्लेटफॉर्म और टाइल्स को साफ़ करने के लिए आप हाइड्रोजन पैराक्साइड यूज़ कर सकती हैं.
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…