Entertainment

6 बॉलीवुड वाइफ्स, जो अपने पतियों से ज़्यादा मशहूर हैं (6 Bollywood Wives Who Are More Famous Than Their Husbands)

पहले कहते थे कि यह मर्दों की दुनिया है, लेकिन आज की सशक्त महिलाओं ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर इस बात को ग़लत साबित कर दिया है. आज जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से ज़्यादा अच्छा कर रही हैं और हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड वाइफ्स के बारे में बता रहे हैं जो अपने पतियों से ज़्यादा फेमस हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन

एक्स मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने इतने सालों में साबित कर दिया है कि उनका सिर्फ चेहरा ही सुंदर नहीं है, बल्कि वे उतनी ज़्यादा टैलेंटेड भी हैं. हम दिल दे चुके सनम, धूमगुरू जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपने अभिनय का सिक्का जमाने के साथ ही ऐश ने इंटरनैशनल लेवल पर भी सफलता पाई है. उन्होंने ब्राइड एंड प्रिजूडिस, प्रोवोक्ड और मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज़ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वे कान्स फिल्म फेस्टिवल का रेग्युलर चेहरा हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऐश अपने पति अभिषेक बच्चन से ज़्यादा फेमस और लोकप्रिय हैं. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बेटा होने के बावजूद अभिषेक  अपनी बीवी के रुतबे तक नहीं पहुंच पाए हैं.

माधुरी दीक्षित नेने

90 के दशक की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित ने जब यूएस बेस्ड डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी का फैसला किया था तो कइयों का दिल टूट गया था. हालांकि अमेरिका में कुछ साल बिताने के बाद माधुरी अपने पति व परिवार के साथ इंडिया शिफ्ट हो गईं. आज श्रीराम नेने की पहचान माधुरी दीक्षित के पति के रूप में होती है. वे अपनी पत्नी का पूरा काम संभालते हैं और अच्छी बात यह है कि श्रीराम इसे ईगो का इशू नहीं बनाते और उन्हें इस बात का गर्व है.

शिल्पा शेट्टी


शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड का जाना-माना है. वे बिग बॉस के इंटरनैशनल वर्ज़न बिग ब्रदर में शामिल होकर दुनियाभर में फेमस हो गई. जब उन्होंने अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा से शादी की, तब से ज़्यादा फेमस थी. सच्चाई यह है कि शिल्पा से शादी करने के बाद राज को भी पहचान मिली और लोग उन्हें जानने लगे.

रवीना टंडन 


रवीना टंडन ने 20s में कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में हममें से ज़्यादातर लोग सोचते भी नहीं हैं. उन्होंने शादी करने से पहले ही दो लड़कियों को गोद लिया और उनका पालन पोषण का जिम्मा उठाया. उनके पति अनिल थडानी फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर हैं, लेकिन उन्हें कम लोग ही जानते हैं.

फराह खान

बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने मैं हूं ना और हैप्पी न्यू जैसी हिट फिल्में बनाई हैं. उनकी शादी शिरीष कुंदर से हुई है. जो न कि उनसे उम्र में छोटे हैं, बल्कि उनसे बहुत कम फेमस हैं. फराह के कारण ही शिरीष को डायरेक्शन के फील्ड में भाग्य आज़माने का मौका मिला और उन्होंने जानेमन जैसी फिल्म बनाई. तीन बच्चों की मां फराह की अपने परिवार का प्रमुख कर्ता-धर्ता हैं.

उर्मिला मातोंडकर 


90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रंगीला गर्ल ने कुछ सालों पहले ही कश्मीरी बिज़मैन मीर मोहसिन अख्तर से शादी की. मोहसिन ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्हें ज़्यादा सफलता नहीं मिली है. उर्मिला उनसे कई ज़्यादा फेमस और सफल हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन करके राजनीति में भी प्रवेश कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः शाहिद कपूर की मां से लेकर विद्या बालन के पति तक, 8 ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, जिन्होंने 1-2 नहीं, बल्कि 3 या उससे ज़्यादा शादियां की (Bollywood Celebrities Who Got Married Not Twice But Thrice Or More Times)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

पेट संबंधी तमाम तकलीफों से राहत के लिए 11 पावरफुल योगासन (11 Powerful Yoga Practice for Relieving All Stomach Issues)

पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…

June 25, 2025

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025
© Merisaheli