Categories: FILMTVEntertainment

7 बॉलीवुड एक्टर्स जो अर्नब गोस्वामी के रोल के लिए परफेक्ट चॉइस होंगे (7 Bollywood Actors Who Can Play Arnab Goswami in a Film)

देश के टॉप रेटेड न्यूज़ एंकर्स अर्नब गोस्वामी अपने तेज़ तर्रार और आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. इंडिया के बेस्ट न्यूज़ एंकर्स में उनकी गिनती होती है. वैसे तो उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम छेड़ रखी थी, उससे वो आज सबके हीरो भी बन गए हैं.


जैसा कि बॉलीवुड का ट्रेंड है कि वो पॉपुलर शख्सियत की लाइफ पर अक्सर फ़िल्म बनाते हैं. हो सकता है कोई मेकर अर्नब पर भी फ़िल्म बनाने की सोचे और अगर अर्नब पर कभी फ़िल्म बनी तो वे कौन से एक्टर्स हैं, जो उनका रोल परफेक्टली प्ले कर पाएंगे, आइये जानते हैं.

राजकुमार राव


राजकुमार राव ने अपनी शानदार ऐक्टिंग से बॉलीवुड में अलग ही मुकाम बनाया है. ‘शाहिद’, ‘ओमेर्टा’, ‘शैतान’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘सिटी लाइट्स’, ‘स्त्री’…. बेहतरीन फिल्मों की लंबी लिस्ट और हर फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस… अर्नब के रोल के लिए राजकुमार का सेलेक्शन कभी गलत चॉइस हो ही नहीं सकता.

रणदीप हुडा


अर्नब के किरदार के लिए एक और नाम सामने आता है, वो है रणदीप हुडा का. रणदीप कमाल के एक्टर हैं और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. उन्हें चाहे कोई भी रोल दे दो, वो उसे अपने 100% देते हैं और खुद को उस कैरेक्टर के लिए इतना तैयार करते हैं कि लगने लगता है कि उस रोल के लिए उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता. चाहे ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, हो, ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’ हो, ‘सरबजीत’, या ‘हाईवे’, उन्होंने हर रोल को बहुत ही अच्छे से निभाया. अर्नब के रोल के लिए भी वो एक अच्छी चॉइस हो सकते हैं.

नीरज कबि


जिन लोगों ने ‘पाताललोक’ वेबसीरीज़ देखी है, वो ये जानते होंगे कि अर्नब के रोल के लिए नीरज क्यों परफेक्ट होंगे. इस वेबसीरीज़ में नीरज ने जर्नलिस्ट संजीव मेहरा का किरदार निभाया है और इस किरदार में वो बहुत जंचे भी हैं और दर्शकों ने भी उन्हें बहुत पसंद किया है. नीरज कबी ने इससे पहले वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’, फिल्म ‘हिचकी’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ व ‘तलवार’ आदि में बेहतरीन एक्टिंग कर चुके हैं. वो बहुत ही उम्दा थिएटर आर्टिस्ट भी हैं.

रोनित रॉय


रोनित कमाल के एक्टर तो हैं ही, उनकी पर्सनालिटी भी कमाल की है. उनकी एक्टिंग भी बहुत स्ट्रांग है और किसी भी रोल को वो बहुत ही बेस्ट तरीके से निभा लेते हैं. अर्नब के रोल के लिए रोनित रॉय बेस्ट चॉइस होंगे.

के के मेनन


के के मेनन बॉलीवुड को बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एक्टिंग में एक अलग लेवल का ब्रिलियंस है, जिस तक कोई पहुंच भी नहीं सकता. चाहे फ़िल्म ‘गुलाम’ हो या शौर्य, जब वो एक्टिंग करते हैं तो नज़र और कहीं हटती ही नहीं… दमदार आवाज़, ज़बरदस्त एक्टिंग टैलेंट के के मेनन को बिल्कुल अलग लेवल पर ले जाता है. वो हर रोल को 100% देते हैं. चाहे ‘ब्लैक फ्राइडे’ ‘द्रोण’, ‘दंश’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ या ‘शौर्या’ के के मेनन ने हर रोल में खुद को साबित किया है. अर्नब गोस्वामी के लिए वो भी बेस्ट चॉइस हो सकते हैं.


सैफ अली खान


सैफ भले ही फिल्में कम करते हों, लेकिन अपने हर रोल के लिए जमकर मेहनत करते हैं और किसी भी रोल को बहुत अच्छी तरह निभा लेते हैं. ओमकारा, रेस, फैंटम, बाजार में अपनी एक्टिंग स्किल से उन्होंने दिखा दिया कि वो कोई भी रोल निभा सकते हैं और बहुत अच्छी तरह से निभा सकते हैं… और हाल ही में आई उनकी फ़िल्म ‘तानाजी’… क्या परफॉर्मेंस दिया था सैफ ने. इसके अलावा सैफ में वो टैलेंट है कि वो एक न्यूज एंकर का रोल भी ईजिली कर सकते हैं.

इमरान हाशमी


इमरान को भले ही ‘किसर एक्टर’ या हॉट फ़िल्म स्पेशल हीरो का टैग लगा दिया गया हो और उन्हें हमेशा कमतर आंका जाता हो, पर जन्नत, शंघाई और बार्ड ऑफ ब्लड फिल्मों में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से उन्होंने साबित कर दिखाया है कि वो बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं. 2012 में आई फ़िल्म ‘रश’ में इमरान ने एक क्राइम जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया था, जिसके लिए क्रिटिक्स ने उनकी बहुत तारीफ की थी. तो अगर अर्नब गोस्वामी की लाइफ पर फ़िल्म बनती है, तो इमरान को लेने के बारे में भी सोचा जा सकता है.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli