Entertainment

बॉलीवुड के 7 सबसे महंगे तलाक, कंगाल होते-होते बचे ये सितारे (7 Most Expensive Divorces Of Bollywood)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफेयर के बाद ब्रेकअप और शादी के बाद तलाक बेहद आम बात हो गई है. जी हां, ग्लैमर की इस दुनिया में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी पसंद से शादी की, लेकिन कुछ सालों बाद तलाक लेकर उन्होंने अपने पार्टनर से किनारा कर लिया. इनमें से कुछ बिना किसी डिमांड के आसानी से एक-दूसरे से अलग हो गए, जबकि कुछ ने तलाक के बदले भारी-भरकम रकम की मांग की. इसी कड़ी में चलिए जानते हैं बॉलीवुड के 7 सबसे महंगे तलाक…

1- करिश्मा कपूर और संजय कपूर

सगाई के बाद जूनियर बच्चन से रिश्ता टूट जाने के बाद करिश्मा कपूर ने बिज़नेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन शादी के बाद उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कई परेशानियां आने लगीं. जिसके बाद इस कपल ने साल 2014 में तलाक के लिए अर्ज़ी दाखिल की और उन्हें साल 2016 में तलाक मिला. इस तलाक बदले करिश्मा को खार स्थित आलिशान मकान के साथ-साथ भारी भरकम रकम बतौर एलिमनी मिली थी.

2- ऋतिक रोशन और सुजैन खान 

ऋतिक और सुजैन की शादीशुदा ज़िंदगी में तब तक सब अच्छा चल रहा था, जब तक ऋतिक ने फिल्म ‘काइट’ नहीं की थी. बता दें कि फिल्म ‘काइट’ की एक्ट्रेस बारबरा मोरी के साथ ऋतिक के अफेयर की ख़बरों ने काफ़ी सुर्खियां बटोरी थीं. आख़िरकार साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया. ख़बरों की मानें तो सुजैन ने तलाक के एवज में 400 करोड़ रुपए की मांग की थी.

3- फरहान अख्तर और अधुना भबानी 

क़रीब 16 साल तक साथ रहने के बाद फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने अपने शादीशुदा रिश्ते को ख़त्म करने का फ़ैसला किया. ख़बरों के मुताबिक़ अधुना ने एलिमनी के तौर पर फरहान से बांद्रा के बैंडस्टैंड स्थित 10,000 स्क्वायर फीट वाले बंगले की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए भी अच्छी ख़ासी रकम मांगी है.

4- सैफ अली खान और अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच उम्र का बड़ा फ़ासला था इसलिए सैफ के परिवार वाले इस रिश्ते से नाख़ुश थे, बावजूद इसके सैफ और अमृता ने शादी की और क़रीब 13 साल तक साथ रहे. आख़िरकार दोनों के शादीशुदा रिश्ते में दरार पड़ने लगी और दोनों ने अलग होने का फ़ैसला कर लिया. सैफ को तलाक के बदले में भारी-भरकम रकम अमृता को देनी पड़ी थी, जिसका ख़ुलासा उन्होंने कभी नहीं किया. लेकिन ख़बरों की मानें तो उन्होंने अमृता को 5 करोड़ दिए थे और हर महीने 1 लाख रुपए देने की बात भी सामने आई थी.

5- संजय दत्त और रिया पिल्लई

रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी पत्नी थीं और वो उनसे बेहद प्यार भी करते थे, लेकिन शादीशुदा होते हुए भी रिया को टेनिस स्टार लिएंडर पेस से प्यार हो गया और रिया ने संजय से तलाक लेने का फ़ैसला किया. संजय दत्त की ग़लती न होते हुए भी उन्हें तलाक के बाद एलिमनी के तौर पर रिया को एक लग्ज़री अपार्टमेंट और एक मंहगी कार देनी पड़ी थी. इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय तक रिया के महंगे बिल्स का भुगतान भी किया.

6- आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना 

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने अपनी बचपन की दोस्त पायल खन्ना से शादी की थी, लेकिन जब दोनों के बीच रानी मुखर्जी की एंट्री हुई तब आदित्य ने उन्हें तलाक देने का फ़ैसला किया. बताया जाता है कि पायल ने तलाक के बदले में भारी-भरकम रकम की डिमांड की थी, लेकिन आदित्य ने उन्हें कितनी बड़ी रकम अदा की इसका ख़ुलासा नहीं किया था.

7- आमिर खान और रीना दत्ता

आमिर खान और रीना दत्ता ने अपने परिवार वालों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ जाकर शादी की थी. शादी के क़रीब 16 साल बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया. बताया जाता है कि तलाक के बाद आमिर ने रीना को काफ़ी मोटी रकम अदा की थी, लेकिन ये रकम कितनी बड़ी थी इसका ख़ुलासा नहीं हो पाया था.

यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में अक्षय कुमार ने दी सलमान और शाहरुख को मात

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli