फोर्ब्स मैगजीन ने हाल ही में दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी की है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से इस साल इस लिस्ट में सिर्फ दो नाम हैं, अक्षय कुमार और सलमान ख़ान. आश्चर्य की बात यह है कि अक्षय कुमार का नाम सलमान ख़ान से ऊपर है. कई सालों तक इस लिस्ट का हिस्सा रहे शाहरुख खान का नाम इस बार इस लिस्ट में शामिल नहीं है. इस लिस्ट में अक्षय जहां 76वीं पोजिशन पर हैं वहीं सलमान ख़ान इस लिस्ट में 82वें नंबर पर हैं. पिछले साल इस लिस्ट में शाहरुख ख़ान 65वें नंबर पर थे.
इस लिस्ट में अक्षय कुमार 40.5 मिलियन डॉलर (लगभग 3.07 अरब रुपए) की कमाई के साथ 76वें नंबर पर आए हैं. वहीं सलमान ख़ान 38 मिलियन डॉलर, लगभग 2.57 अरब रुपए, की कमाई के साथ 82वें नंबर पर हैं. अक्षय के बारे में फोर्ब्स मैगजीन ने लिखा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का झुकाव इन दिनों सामाजिक रोल निभाने की तरफ हुआ है, जैसे कि टॉयलेट फिल्म जोकि सरकार की स्वच्छता मुहिम को ही आगे बढ़ाती है.
फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाने वाली इस लिस्ट में टॉप किया है अमेरिकी मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने, जिनकी कमाई 285 मिलियन यूएस डॉलर बताई गई है. दूसरे नंबर पर हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी का नाम है. कायली जेनर 166.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ड्वेन जॉनसन 124 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पांचवे स्थान पर हैं. इनके अलावा लिस्ट में बियॉन्स, केटी पैरी, रोजर फेडरर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी जैसे नामों ने जगह बनाई है.