Categories: FILMTVEntertainment

पानी में उतरते ही आग लगा देती हैं ये जलपरियां, देखिए बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस के कूल पूल व बीच लुक्स! (9 Beach Beauties Of Bollywood And Tv Industry)

दिशा पटानी बेहद सेक्सी हैं और बिकिनी फिट भी. उनके ये पूल और बीच लुक्स वाक़ई जानलेवा है.

सारा अली खान तो फेमस हैं अपने पूल लुक्स के लिए. वो हमेशा अपनी पिक्स भी शेयर करती रहती हैं.

प्रियंका चोपड़ा की हॉटनेस से भला कौन वाक़िफ़ नहीं है. अक्सर निक के साथ अपनी छुट्टियों की पिक्स वो शेयर करती हैं.

हॉटनेस की बात हो और कैट का ज़िक्र ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. कैटरीना कैफ़ का फेस जितना इनोसेंट है फ़िगर उतना ही सेक्सी. उनके बीच लुक पर एक नज़र.

कृति सेनन आज की तारीख़ में सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके कूल पूल लुक को देख के आप भी समझ जायेंगे.

अब बात करते हैं टीवी एक्ट्रेसेस की. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से किसी भी मामले में कम नहीं हैं टीवी की ये बोल्ड लेडीज़. यक़ीन ना आए तो खुद देख लें.

बात जब बीच और पूल की हो तो भला मोस्ट सेक्सी लेडी निया शर्मा को नज़रंदाज़ कतई नहीं किया जा सकता. उनके ये लुक्स सबके होश उड़ा देने के लिए काफ़ी हैं, आप भी देखें.

सुरवीन चावला जितनी टैलेंटेड हैं उतनी ही हॉट भी. पानी में आग लगा देने की अदा कोई उनसे सीखे.

हिना खान का मतलब ही है कम्प्लीट ब्यूटी और उनका ये हॉट अवतार इस बात को और भी पुख़्ता कर देता है.

मौनी रॉय की ब्यूटी एक अलग ही लेवल की है. वो हर लुक में खूबसूरत लगती हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स की कॉपी हैं टीवी के ये 7 सितारे, हूबहू मिलती है शकल! (Bollywood Stars And Their Lookalikes In Television Industry)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli