Categories: TVEntertainment

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के इन स्टार्स ने फिल्मों में अपना लक आजमाया, लेकिन ये सभी फ्लॉप रहे (”Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” Stars Who Tried Their Luck In Bollywood But Failed)

दर्शकों का सबसे फेवरेट सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” को टीवी पर प्रसारित होते हुए 12 साल हो चुके हैं. इस सीरियल के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है और इस सीरियल ने भी इन स्टार्स को इतनी लोकप्रियता दिलाई है जितनी जितनी किसी दूसरे टीवी सीरियल ने नहीं. क्या आप जानते हैं कि इन स्टार्स ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई है. इंडस्ट्री के बड़े -बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आइये एक नज़र डालते हैं इन एक्टर्स पर और उनकी फिल्मों पर.

दिलीप जोशी (जेठालाल)

एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है दिलीप जोशी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लीड किरदार जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी  पिछले 26 साल से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उनका पहला शो कभी ये कभी वो (1995) था. वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.  जिसमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, फ़िराक, खिलाडी 420, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और हमराज़ उल्लेखनीय हैं.

दिशा वकानी  (दयाबेन)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानि दिशा वकानी को इस नाम से इतनी शोहरत मिली है कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें  दयाबेन के नाम से बुलाते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सीरियल में दिशा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों दिल जीत लिया है. टीवी पर आने से पहले दिशा ने फिल्म देवदास, जोधा अकबर, मंगल पांडे: द राइजिंग और लव स्टोरी 2050 में  साइड रोल किए  हैं, लेकिन पहचान उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से  मिली। बेटी के जन्म के बाद दिशा ने सीरियल में वापसी नहीं की.

श्याम पाठक (पत्रकार पोपटलाल)

सीरियल में अपनी एक्टिंग से सबको हँसाने वाले पत्रकार पोपटलाल ने चीनी फिल्म Lust, Caution में काम किया है,जिसमें उन्होंने ज्वेलरी शॉपकीपर का रोल अदा किया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि श्याम पाठक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं.

घनश्याम नायक (नट्टू काका)

 टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के नट्टू काका यानि घनश्याम नायक अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. वह लगभग 60 सालों से इंडस्ट्री से जुड़े हैं. उन्होंने फिल्म मासूम (1960) में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा हम दिल दे चुके सनम, बेटा, तिरंगा, क्रांतिवीर, घातक, चाइना गेट में भी काम कर चुके हैं.

शरद सांकला (अब्दुल)

सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”  का एक भी एपिसोड ऐसा नहीं होता है, जिसमें सीरियल के सभी कैरेक्टर डिनर के बाद अब्दुल भाई की दुकान पर जाकर सोडा नहीं पीते हैं. दुकानदार के इस रोल को शरद  सांकला ने बखूबी निभाया है. शरद एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं. इस सीरियल के अलावा शरद ने प्यार तो होना ही था, हम हैं बेमिसाल जाग्रति में काम किया है. पर शोहरत तो उन्हें इस शो में अब्दुल की भूमिका से ही मिली.

मुनमुन दत्ता (बबीताजी)

सीरियल तारक मेहता… की फिटनेस फ्रीक बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता को मुंबई एक्सप्रेस, हॉलिडे, ढिंचक एंटरप्राइज जैसी फिल्मों में देखा गया था, पर उनको भी शोहरत की बुलंदियों तक तारक मेहता के उल्टा चश्मा ने पहुंचाया. पिछले 16 सालों से मुनमुन दत्ता इंडस्ट्री में हैं.

नेहा मेहता (अंजलि तारक मेहता)

सीरियल में अंजलि तारक मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने भी  दो गुजराती फिल्म,  एक तेलुगु फिल्म और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है.

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल  (मिसेज रोशन सिंह सोदी)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोदी के रूप पॉप्युलर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के कैरेक्टर को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. इस सीरियल को करने से पहले  अजय देवगन की फिल्म हल्ला बोल (2008) में अभिनय किया. इसके बाद वह अक्षय कुमार की फिल्म 2016 फिल्म एयरलिफ्ट में भी दिखाई दी.

भव्या गांधी  (टप्पू जेठा लाल गढ़ा)

इस शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभानेवाले भव्या गांधी को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. सीरियल में भव्या गांधी ने टीनेजर टप्पू  अदा  किया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने ये सीरियल बीच में ही छोड़ दिया था. भव्या  ने फिल्म स्ट्राइकर में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था और उन्होंने कुछ गुजराती फिल्में भी की हैं.

यह भी पढ़ें : पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद भी बेहद खूबसूरत लगती है बॉलीवुड की ये 7 एक्ट्रेसेस (7 Bollywood Actresses Who Look Amazing Post Pregnancy)

Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli