Recipes

9 सिंपल कुकिंग ट्रिक्स: जो सभी को जानने चाहिए (9 Simple Cooking Tricks: Every Woman Must Know)

1. पैन में पानी, हरी मटर, 1 टीस्पून नमक और शक्कर मिलाकर 5 मिनट तक उबाल लें. आंच से उतारकर ठंडा होने दें. डीप फ्रिजर में रखकर 1 महीने तक मटर की ताजगी बनी रहेगी.

2. बरसात के दिनों में सूजी और बेसन में जल्दी कीड़े लग जाते हैं. इन्हें फ्रिज में रखने से ये जल्दी ख़राब नहीं होते.

3. पकाने से पहले पनीर को 10 मिनट तक गरम पानी में डुबोकर रखने उसकी सॉफ्टनेस बनी रहती है.

4. स्वीट डिश का स्वाद बढ़ाने के लिए केवड़ा, गुलाबजल, इलायची पाउडर और केसर का घोल डिश के पूरा ठंडा होने पर ही मिलाएं.

और भी पढ़ें: बचें इन 6 बेसिक कुकिंग मिस्टेक्स से (Avoid These 6 Basic Cooking Mistakes)

5. भिंडी काटते से पहले चाकू पर नींबू रगड़ें.

6. लाल मिर्च पाउडर अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए उसमें हींग पाउडर मिलाएं.

7. टार्टिला बनाते समय उसे तेल में डीप फ्राई करने की बजाय उस पर ब्रश से ऑलिव ऑयल या सेसमे ऑयल लगाकर प्रीहीट अवन में बेक करें.

8. खाने में सोडियम की अधिकता से बचना चाहते हैं, तो हर्ब्स व मसाले डालें. इनसे भी खाने की स्वाद का बढ़ाया जा सकता है.

9. खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए पहले तेल को अच्छी तरह से गरम करने के बाद ही साबूत मसालों का छौंक लगाएं. फिर सब्ज़ियां डालकर भून ले.

और भी पढ़ें: बहुत काम के हैं यह ये 9 इंस्टेंट कुकिंग टिप्स (9 Useful Cooking Tips You Need To Know)

        – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024

काश मी माझ्या बाबांचा शेवटचा फोन उचला असता… रिध्दीमा कपूरने व्यक्त केली खंत (Riddhima Kapoor gets emotional remembering her father Rishi kapoor)

30 एप्रिल रोजी ऋषी कपूर यांना या जगाचा निरोप घेऊन चार वर्षे पूर्ण होत आहेत.…

April 26, 2024
© Merisaheli