Beauty

5 घरेलू फेस पैक से मिनटों में पाएं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा (5 Homemade Fairness Face Packs For Instant Fairness)

5 घरेलू फेस पैक (Homemade Face Packs) से मिनटों में पाएं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा और साथ ही पाएं ढेर सारी तारी़फें. गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा हर महिला की पहली ख़्वाहिश होती है, क्योंकि ख़ूबसूती हर महिला को कॉन्फिडेंस देती है, जिससे वो अपना हर काम पूरे आत्मविश्‍वास के साथ करती है. यदि आप भी मिनटों में ख़ूबसूरत निखार पाना चाहती हैं, तो 5 घरेलू फेस पैक से मिनटों में पाएं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा.

ऐसे पाएं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा
ख़ूबसूरती की पहली शर्त है सही खानपान, हेल्दी लाइफ स्टाइल और पर्याप्त नींद. साथ ही तनाव, प्रदूषण, तेज़ धूप आदि से बचना भी ज़रूरी है. गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा पाने के लिए आप 5 घरेलू नुस्ख़े आज़मा सकती हैं. 5 घरेलू फेस पैक का नियमित प्रयोग करके आप भी मिनटों में पा सकती हैं गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा.

5 घरेलू फेस पैक से मिनटों में गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा पाने के लिए देखें वीडियो:

गोरी-ख़ूबसूरत त्वचा पाने के 5 अन्य घरेलू नुस्ख़े:
1) 2 टीस्पून पुदीने के रस में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. ये कॉम्प्लेक्शन तो फेयर बनाता ही है, व्हाइट हेड्स से भी छुटकारा दिलाता है.
2) फ्रेश नारियल का पानी चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन में ग्लो तो आएगा ही, दाग़-धब्बों से भी छुटकारा मिल जाएगा.
3) एक टेबलस्पून गुलाबजल में एक टेबलस्पून दूध और 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर निखार आता है.
4) मसूर दाल को दूध या दही में भिगो दें. इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 दिनों तक लगातार इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरने लगेगी.
5) चेहरे पर मेथी की पत्तियों का पेस्ट लगाएं. मेथी की पत्तियों का पेस्ट गोरापन तो देता ही है, साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है.

यह भी पढ़ें: सूजी हुई आंखें ठीक करने के 10 घरेलू उपाय (10 Best Home Remedies To Get Rid Of Puffy Eyes)

 

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

Metallic Fiesta

Go metallic this NYE with a sparkle copper-bronze eyeshadow. To make your eyes look brighter,…

December 6, 2023

शिवानी सुर्वेने सिनेमात काम मिळावं यासाठी हेमंत ढोमेला दिली होती जन्मपत्रिका (Shivani Surve Submitted Her Horoscope To Director Hemant Dhome To Cast Her In The Film)

मराठी सिनेमेदेखील थिएटरमध्ये उत्तम चालतात याचं आणखी एक उदाहरण म्हणजे झिम्मा २ हा सिनेमा. सध्या…

December 5, 2023

कहानी- शगुन (Short Story- Shagun)

अकेले में तो खैर अब भी जब कभी मौक़ा मिलता है, तो कुलदीप आशा को…

December 5, 2023

सुडौल बांधा हवा 10 उपाय करा (Do 10 remedies for a shapely build)

सुंदर स्त्री… म्हणजे केवळ सुंदर मुखडा नव्हे, तर त्यास सुडौल बांध्याचीही जोड हवी. पुराण ग्रंथातही…

December 5, 2023
© Merisaheli