कंट्रोवर्सियल एक्टर शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) की ज़िंदगी पर बायोपिक (Biopic) बनने की ख़बर जोरों पर हैं. आपको बता दें कि शाइनी अहूजा पर नौकरानी के रेप का आरोप लगा था, जिसके बाद उनका करियर पूरी तरह ख़त्म हो गया था. अब एक अख़बार में छपी खबर के अनुसार, प्रोड्यूसर कुमार मंगत शाइनी की ज़िंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं.हालांकि सूत्रों के अनुसार, कुमार मंगत को अभी तक शाइनी ने फिल्म के लिए हां नहीं कहा है और इसीलिए वे कह रहे हैं कि वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बायोपिक शाइनी के इमेज को अच्छा करने के लिए नहीं बनाया जा रहा और न ही फिल्म में उन्हें बेकसूर दिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि 2009 में शाइनी की नौकरानी (जो उस समय 18 साल की थी) ने बताया था कि घटना के वक्त वह और शाइनी घर में अकेले थे.शाइनी ने उसे अपने बेडरुम में बुलाया था और उसके साथ जबरदस्ती की थी.
एक्टर शाइनी आहूजा ने साल 2003 में सुधीर मिश्रा की फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘गैंगस्टर’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो‘, ‘भूल भूलैया’ जैसी फिल्में कीं. उनकी एक्टिंग की हमेशा से तारीफ हुई. बॉलीवुड में उनका करियर और अच्छा हो सकता था, लेकिन 2009 में रेप का आरोप लगने के बाद शाइनी का करियर खराब हो गया. शाइनी ने अनीस बज़मी की फिल्म ‘वेलकम बैक’ से अपना कमबैक किया था.उस समय उन्होंने एक पोर्टल से कहा था कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें दूसरा मौका मिला है.”मैं भगवान, अपने पेरेंट्स और अपने फैंस का शुक्रगुजार हूं. नके आशीर्वाद की वजह से यह सब हो रहा है.”
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…