आमिर खान अपनी शादी और तलाक़ को लेकर इन दिनों जितनी चर्चा में रहते हैं इतना तो कभी अपनी फ़िल्मों को लेकर भी नहीं रहे. सभी जानते हैं वो बेहद कमाल के एक्टर हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर वो ट्रोल होते रहते हैं और जबसे अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से उन्होंने तलाक़ लिया है, तबसे तो वो ट्रोल के निशाने पर हमेशा बने रहते हैं.
किरण से आमिर ने साल 2005 में शादी की थी. आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना को तलाक़ देकर किरण से शादी की थी और अब किरण से भी तलाक़ की घोषणा ने फैंस को चौंका दिया और आमिर को तंज कसने का मौक़ा भी दे दिया. किरण और आमिर ने अपने तलाक़ की घोषणा के साथ ही ये भी साफ़ कर दिया था कि सिर्फ़ पति-पत्नी का उनका रिश्ता बदल रहा है पर वो अलग नहीं हैं, वो दोस्त हैं और हमेशा साथ रहेंगे. अपने जॉइंट वेंचर्स भी वो जारी रखेंगे. तलाक़ के बाद भी आमिर और किरण कई जगह साथ एंजॉय करते और बेटे आज़ाद संग घूमते-फिरते स्पॉट किए गए. तब भी लोगों ने उनको ट्रोल किया कि आख़िर तलाक़ क्यों लिया.
इतना ही नहीं, तलाक़ की घोषणा के फ़ौरन बाद ट्विटर पर दंगल एक्ट्रेस फ़ातिमा सना शेख़ ट्रेंड करने लगी थीं और लोग उनको भी ट्रोल करने लगे कि अब ये बनेंगी आमिर की तीसरी बेगम. ग़ौरतलब है कि फ़ातिमा के साथ आमिर के रोमांस की चर्चा पहले भी रही है.
लेकिन अब एक बार फिर आमिर की तीसरी शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर ज़ोरों से चल रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आमिर अपनी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ के बाद अपनी तीसरी शादी की घोषणा करेंगे. लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि वो अपनी फ़िल्म की रिलीज़ के लिए ही रुके हैं, ताकि उनकी घोषणा से उनकी आलोचना न हो और उनकी फ़िल्म पर इसका नकारात्मक असर न हो.
आमिर नहीं चाहते कि फ़िलहाल उनकी फ़िल्म से ध्यान हटकर उनकी शादी पर जाए और फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर इसका असर हो इसलिए वो फ़िलहाल किसी भी विवाद से बचना चाहते हैं, लेकिन दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए ही खुद आमिर ने इस तरह की अफ़वाहों को बढ़ावा दिया हो.
जहां तक आमिर की होनेवाली दुल्हन की बात करें तो इस तरह की बातें हो रही हैं कि वो अपनी पिछली फ़िल्म की किसी को-स्टार से ही शादी रचाएंगे. ऐसे में क़यास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बहुत हद तक संभव है कि आमिर अपनी बेहद करीबी सना से ही निकाह करेंगे, क्योंकि उन दोनों ने दंगल के अलावा ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में भी साथ काम किया था और फ़ातिमा भी आमिर को बेहद पसंद करती हैं, पर लोग इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ये ख़बर अफ़वाह नहीं है, बहुत जल्द आमिर अपनी तीसरी शादी की अनाउन्समेंट करेंगे.
बात फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा की करें तो उसमें आमिर करीना कपूर संग नज़र आनेवाले हैं और हो सकता है शादी की ये पूरी चर्चा ही फ़िल्म के प्रमोशन के लिए हो. एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ़ की मानें तो सोशल मीडिया पर फ़िलहाल यूज़र्स आमिर की तीसरी शादी की खूब चर्चा कर रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…