Entertainment

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने जीता फैंस का दिल, पैरेंट्स अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ मुंबई लौटते समय स्टारकिड ने ‘नमस्ते’ कहकर किया पैपराजियों का स्वागत (Aaradhya Bachchan Greets Paparazzi With Namaste As She Returns To Mumbai With Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai)

हाल ही में एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय स्टार किड ने ‘नमस्ते, कैसे हो?’ कहकर जिस तरह से मीडिया का स्वागत किया उस देख सोशल मीडिया यूजर्स आराध्या के फैन हो गए हैं. जमकर सोशल मीडिया पर आराध्या की तारीफ कर रहे हैं.

बच्चन फैमिली हमेशा ही लोगों की फेवरेट रही हैं. हमेशा ही उनके विनम्र स्वभाव की प्रशंसा होती रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ने मुंबई एयरपोर्ट पर बड़े ही विनम्र अंदाज़ में ‘नमस्ते’ कहकर पैपराजियों का स्वागत किया.

नेटीजेंस कमेंट बॉक्स में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की परवरिश की दिल खोल कर तारीफ कर रहे हैं 

सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या  के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. जहां पर कपल की बेटी आराध्या मीडिया के लोगों को नमस्ते, कैसे हो? कहकर उनका स्वागत किया. इस दौरान आराध्या काफी खुश नज़र आ रही थीं. 11 वर्षीय आराध्या अपने चारों तरफ कैमरों को देखकर बहुत ही कम्फर्टेबल लग रही थीं.

आराध्या  के इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स उसकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं, एक फैन ने लिखा- ऐश की स्वीट और हंबल डॉटर आराध्या, तो दूसरे फैन ने आराध्या की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि वे खूबसूरत यंग लेडी होती जा रही हैं. अधिकतर लोगों ने ब्यूटी फैमिली लिखकर पूरे बच्चन की तारीफ की है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli