बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. दोनों की फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ’ थियेटरों में 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसका ऑडियंस को काफी बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. सलमान तो है हीं सबके चहीते. लेकिन ट्रेलर में आयुष शर्मा ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. बता दें कि इस फिल्म में जहां सलमान खान ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है वहीं आयुष शर्मा गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुष शर्मा बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि फिल्म में उनके साथ सलमान खान काम करे?
जी हां दोस्तों, आयुष शर्मा (Aayush Sharma) सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सलमान की बहन और अपनी पत्नी अर्पिता से कहा भी था कि वो भाई से बात करे कि वो फिल्म छोड़ दे. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है. आयुष ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, “फिल्म की शुरुआत में मुझे ये सोचकर काफी ज्यादा टेंशन हो रही थी कि फिल्म में सलमान भाई भी हैं. मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही थीं जैसे बातें होंगी कि हम एक परिवार हैं. वो मेरे करियर में मेरी मदद करने के लिए और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के लिए ये फिल्म बना रहे हैं.”
आयुष ने बताया कि, “शुरुआत में मैं सलमान भाई को इस फिल्म में लेने के बिल्कुल खिलाफ था. मैं नहीं चाहता था कि वो इस फिल्म में काम करें और ये बात मैंने उनसे कही भी थी. मैंने इस बारे में पूरे परिवार से भी बात की थी कि वो लोग उन्हें मनाएं कि भाई ये फिल्म न करें. मैंने अर्पिता से भी कहा था कि वो भाई को मनाएं कि मेरे लिए ये बहुत बड़ा चैलेंज होगा. वो उन्हें मनाएं कि वो ये फिल्म छोड़ दें. अर्पिता ने भाई से बात की भी, लेकिन वो फिर भी ये फिल्म करना चाहते थे.”
आयुष शर्मा (Aayush Sharma) सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक और वजह से काम नहीं करना चाहते थे. दरअसल उन्हें इस बात का भी डर था कि वो सलमान जैसे दिग्गज एक्टर के साथ काम करके इस फिल्म को न्याय दे पाएंगे या नहीं. उन्होंने बताया कि, “फिल्म ‘लवयात्री’ में मैंने एकदम अलग काम किया था और मुझे लग रहा था कि अगर वो इस फिल्म में होंगे तो क्या मैं उनको मैच कर के इस फिल्म के साथ न्याय कर पाऊंगा या नहींं, क्योंकि मैं एक न्यू कमर हूं. लेकिन भाई ने मन बना लिया था कि वो ये फिल्म करेंगे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बस अपने काम पर ध्यान दूं. ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज था.”
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान शाहरुख और आयुष शर्मा के बारे में बात की थी. जहां उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान अब तक अपने साथ न्याय नहीं कर पाए हैं, तो वहींं आयुष शर्मा की उन्होंने तारीफ की थी. अब हर किसी को आयुष और सलमान की फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ’ का इंतज़ार है, जो 26 नवंबर को रिलीज होनेवाली है.
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…