Categories: TVEntertainment

अभिनव ने अपनी ‘बॉस लेडी’ रुबीना का किया शानदार स्वागत ; रोशनी और फूलों से सजाया घर (Abhinav welcomes his ‘Boss Lady’ Rubina;House decorated with Lights and Flowers)

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना दिलैक को हर तरफ से ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं लेकिन उनके पतिदेव यानि अभिनव शुक्ला ने अपनी बॉस लेडी रुबीना दिलैक का बड़े ही ग्रैंड तरीके से वेलकम किया जिसे देखकर रुबीना भी हैरत में पड़ गयीं. रुबीना के स्वागत के लिए उनके घर को देर रात रुबीना की माँ और अभिनव ने मिलकर लाइट्स और फूलों से सजाया जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था. घर में रुबीना के लिए वेलकम होम बॉस लेडी लिखकर पोस्टर भी लगाया गया था.

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद जब रुबीना घर पहुंचीं तो एक चमकता खूबसूरत सरप्राइज रुबीना का इंतज़ार कर रहा था. अभिनव ने घर की बालकनी में लाइट्स से रूबी नाम भी सजाया था जिसे देख रुबीना काफी खुश हुईं. इन तैयारियों को देख साफ़ पता चलता है कि अभिनव को पहले से रुबीना की जीत पर भरोसा था. रुबीना ने अपने घर की सजावट की वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी पोस्ट किया है जिसमे रुबीना अपनी माँ से कहती हैं की बस माँ अब सो जाओ.

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक अपने परिवार का काफी करीब हैं तो उनके परिवार ने भी उनके इस खास मौके पर उनका खास तरह से स्वागत किया है. अभिनव शुक्ला और रुबीना की जोड़ी बिग बॉस हाउस में भी खूब पसंद की गयी थी.शो में भी अभिनव ने रुबीना का हमेशा साथ दिया था और बाहर उनके विनर बनने के बाद उनका घर में ग्रैंड वेलकम किया है. रुबीना के शो जीतते ही उन्हें ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं जिसे रुबीना काफी एन्जॉय कर रही हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

म्हणून टीव्ही क्विन एकता कपूर अजूनही अविवाहित…(Ekta Kapoor Started Dreaming About Marriage at The Age of 15, Then Why She is Still Single)

टीव्ही क्वीन एकता कपूर तिच्या कामासाठी इंडस्ट्रीमध्ये लोकप्रिय आहे. पण ती तिच्या वैयक्तिक आयुष्यासाठीही सतत…

June 9, 2023

या विवाहीत अभिनेत्याला तब्बूने १० वर्ष केलं डेट, त्याच्या मुलासोबतही आहे खास कनेक्शन (Bollywood Atress Tabu Share Special Bond With Ex Boyfriend Nagarjuna Son Naga Chaitanya)

बॉलिवूडमधील काही सेलिब्रिटी त्यांच्या खासगी आयुष्यामुळे तुफान चर्चेत असतात. सध्या अभिनेत्री तब्बूच्या खासगी आयुष्याच्या चर्चांना…

June 9, 2023
© Merisaheli