Categories: TVEntertainment

अभिनव ने अपनी ‘बॉस लेडी’ रुबीना का किया शानदार स्वागत ; रोशनी और फूलों से सजाया घर (Abhinav welcomes his ‘Boss Lady’ Rubina;House decorated with Lights and Flowers)

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना दिलैक को हर तरफ से ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं लेकिन उनके पतिदेव यानि अभिनव शुक्ला ने अपनी बॉस लेडी रुबीना दिलैक का बड़े ही ग्रैंड तरीके से वेलकम किया जिसे देखकर रुबीना भी हैरत में पड़ गयीं. रुबीना के स्वागत के लिए उनके घर को देर रात रुबीना की माँ और अभिनव ने मिलकर लाइट्स और फूलों से सजाया जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था. घर में रुबीना के लिए वेलकम होम बॉस लेडी लिखकर पोस्टर भी लगाया गया था.

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद जब रुबीना घर पहुंचीं तो एक चमकता खूबसूरत सरप्राइज रुबीना का इंतज़ार कर रहा था. अभिनव ने घर की बालकनी में लाइट्स से रूबी नाम भी सजाया था जिसे देख रुबीना काफी खुश हुईं. इन तैयारियों को देख साफ़ पता चलता है कि अभिनव को पहले से रुबीना की जीत पर भरोसा था. रुबीना ने अपने घर की सजावट की वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी पोस्ट किया है जिसमे रुबीना अपनी माँ से कहती हैं की बस माँ अब सो जाओ.

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक अपने परिवार का काफी करीब हैं तो उनके परिवार ने भी उनके इस खास मौके पर उनका खास तरह से स्वागत किया है. अभिनव शुक्ला और रुबीना की जोड़ी बिग बॉस हाउस में भी खूब पसंद की गयी थी.शो में भी अभिनव ने रुबीना का हमेशा साथ दिया था और बाहर उनके विनर बनने के बाद उनका घर में ग्रैंड वेलकम किया है. रुबीना के शो जीतते ही उन्हें ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं जिसे रुबीना काफी एन्जॉय कर रही हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli