Categories: Top StoriesOthers

इन रोचक तथ्य को जानकर हैरान रह जाएंगे आप… (You Will Be Surprised To Know These 13 Interesting Facts)

  • ऑस्ट्रेलिया में एल्म नाम का एक ऐसा झील है, जिसमें एक टापू है, जो लगातार एक किनारे से दूसरे किनारे तक तैरता रहता है.
  • घोड़ा एक स्थान पर खड़े रहकर बिना गर्दन हिलाए 360 डिग्री तक देख सकता है.
  • क्या जानते हैं कि अंतरिक्ष यात्री डकार नही ले सकते. दरअसल, वहां पर पेट में लिक्विड से गैस को अलग करने के लिए गुरुत्वाकर्षण ही नही होता.
  • साओ पालो आइलैंड में क़रीब चार हज़ार सांप रहते हैं. इसे दुनिया का सबसे ख़तरनाक स्थान माना जाता है.
  • सिंगापुर में च्यूइंग गम रखना व बेचना मना है.
  • फिनलैंड झीलों का देश है, क्योंकि यहां पर तक़रीबन 1,87,888 झीलें हैं.
  • ब्राजील के जंगलों में खट्टा शहद पाया जाता है.
  • नकली सोने को आयरन ऑक्साइड कहते हैं.
  • विश्व में सऊदी अरब एकमात्र ऐसा देश है, जहां पर एक भी नदी नहीं है.
  • कुत्ते क़रीब 250 शब्दों और इशारों को समझने में माहिर होते हैं.
  • दुनिया में सबसे पुराना झंडा डैनमार्क का है, जो 13 वीं सदी से है.
  • न्यूजीलैंड में विश्व का सबसे लंबा 81 अक्षर नाम का स्थान है, नाम है-Taumatawhakatangihangakoauauotamateaturipukakapikikungungororukupokaiaienuakitanatahu.
  • क्या आपको पता है कि सांप भूकंप की भविष्यवाणी करने में सहायता कर सकते हैं. जी हां, सांप पांच दिन पहले तक 75 मील यानी 121 किलोमीटर दूर से आनेवाले भूकंप को महसूस कर सकते हैं.

– रेखा कुंदर


यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं इन 13 मज़ेदार दिलचस्प तथ्य को? (13 Interesting Facts That Will Amaze You)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli