ऐक्टर-डायरेक्टर-राइटर का गुरुवार की सुबह 4 बजे निधन हो गया. मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनका निधन हो गया. नीरज लंबे समय से बीमार थे. पिछले साल उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस मुश्किल घड़ी में उनके दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने उनका साथ दिया और वो नीरज को अपने मुंबई स्थित बंगले बरकत में ले आए. उन्होंने अपने बंगले का एक कमरा आईसीयू में तब्दील कर दिया था. नीरज के देखरेख के लिए वहां 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वाय रहते थे. इसके अलावा डॉक्टर्स आकर उनका इलाज करते रहते थे. बीच में उनकी तबियत में सुधार भी आया था, लेकिन पिछले चार दिनों में उनकी तबियत फिर बिगड़ गई थी. साजिद ने नीरज की मौत की जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपने दोस्त और भाई को बचाने की लड़ाई हार गया.
नीरज बेहद ही टैलेंट ऐक्टर, राइटर और डायरेक्टर थे. बीमार पड़ने से पहले नीरज अपनी फिल्म हेरा फेरी 3 पर काम कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने फिर हेरा फेरी और खिलाड़ी 420 जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था. नीरज तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने सुपरहिट फिल्म रंगीला के डायलॉग्स लिखे. इसके बाद उन्होंने अकेले हम अकेले तुम, ताल, जोश, बदमाश, चोरी चोरी चुपके चुपके, आवारा पागल दीवाना के लिए भी डायलॉग्स लिखे थे.
यह भी पढ़ें: HBD: पति के साथ थाईलैंड में बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी इशिता, देखें पिक्स
परेश रावल सहित कई सेलेब्स ने नीरज की मौत पर दुख जताया है.
मेरी सहेली की ओर से टैलेंट ऐक्टर नीरज वोरा को भावभीनी श्रद्धांजलि.
[amazon_link asins=’B075ZWLWGN,B0060LV2PU’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dadc3ba1-e093-11e7-8199-f1986eb66c32′][amazon_link asins=’B075ZWLWGN,B0060LV2PU’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’db28125a-e093-11e7-a9df-7bd249b9e22d’]
अजवाइन में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर के दर्द व सूजन को कम…
साराभाई वर्सेस साराभाई से पॉपुलर हुए एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) ने एक्स (पूर्व ट्विटर)…
"तुम जितना अधिक संवेदनशील बनोगी, दुख उतने ही ज़ोर से हमला करेंगे. अक्सर हम मन…
बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पिछले काफी समय से…
बिग बॉस-19 (Big Boss -19) के शुरू होते ही एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) सुर्खियां…
भारत अपनी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां की…