यह तो हम सभी जानते हैं कि फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापन भी बॉलीवुड स्टार्स की आय का बड़ा स्रोत है. टीवी, अखबार, डिजिटल जहां देखो वहां स्टार्स किसी न किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करते नजर आ ही जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक विज्ञापन के लिए ये सितारे कितनी फीस लेते हैं? अगर ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई की लिस्ट बनाई जाए तो आमिर खान टॉप पर आएंगे.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक प्रोडक्ट एंडोर्स करने के लिए 11 करोड़ रुपए लेते हैं. वहीं शाहरुख खान एक ब्रांड से 9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. रेट लिस्ट में अमिताभ बच्चन तीसरे नंबर पर हैं. वह एक ऐड के लिए 8 करोड़ रुपए लेते हैं. एक प्रमुख अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार-7 करोड़, सलमान खान-7 करोड़, विक्की कौशल-3 करोड़, टाइगर श्रॉफ-2.5 करोड़, आयुष्मान खुराना-2.25 करोड़, राजकुमार राव – 1.5 करोड़ रुपए लेते हैं.
ऐड में उभरते नए चेहरों में विक्की कौशल टॉप पर हैं. इस बारे में ऐड गुरु प्रहलाद कक्कड़ के अनुसार, ”विक्की कौशल का शांत, शर्मीला और जमीनी स्वभाव है. इसने उन्हें ऐड इंडस्ट्री का सबसे चहेता चेहरा बना दिया है. खासतौर पर उरी के बाद कंपनियां उनसे अपने उन प्रोडक्ट्स के ऐड करवा रही हैं, जो उनके निभाए कैरेक्टर्स को सूट करते हों. विक्की कौशल के पास एक ओर उरी में सोल्जर का निभाया सीरियस, देशभक्त संजीदा किरदार है तो दूसरी तरफ संजू में सधी हुई कॉमेडी भी. लिहाजा कंपनियों के पास हर तरह के ऐड करवाने की ठोस वजहें हैं. ‘उरी’ ने विक्की को बड़ी लीग में ला दिया.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…