Categories: FILMEntertainment

अभिनेत्री अंगीरा धर ने अपनी फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी संग गुपचुप रचाई शादी, देखें उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें (Actress Angira Dhar Ties The Knot With Her Love Per Square Foot Director Anand Tiwari, See Viral pictures)

अभिनेत्री अंगीरा धर ने अपनी फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी संग गुपचुप शादी रचा ली है. अंगीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया है. अंगीरा धर और आनंद तिवारी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

अभिनेत्री अंगीरा धर ने जब अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, तो उनके फैन्स हैरान रह गए. अंगीरा धर ने अपनी फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ गुपचुप शादी कर ली है. अंगीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ 30 अप्रैल को शादी कर ली थी. अपनी शादी में अंगीरा ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं, आनंद ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है और वेडिंग लुक में इनकी जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.

अंगीरा धर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ’30 अप्रैल को आनंद और मैंने अपने परिवार, करीबी दोस्तों और भगवान की उपस्थिति में हमारी दोस्ती को शादी के बंधन में बांध दिया है. ज़िंदगी धीरे-धीरे हमारे चारों तरफ अनलॉक हो रही है… हम भी आपके साथ अपनी इस खुशी को अनलॉक कर रहे हैं.’ अंगीरा धर और आनंद तिवारी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैन्स के साथ ही सेलिब्रिटीज़ भी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि अंगीरा धर की डेब्यू फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी ही थे. उसी दौरान दोनों करीब आए और एक-दूसरे को डेट करने लगे. अब ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया है.

यह भी पढ़ें: यामी गौतम की शादी का अनसीन वीडियो हुआ वायरल, बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार (Yami Gautam Wedding Unseen Video With Sister Surilie Gautam Goes Viral, Yami Showers Sister Surilie With Kisses During Mehndi Ceremony)

अंगीरा धर और आनंद तिवारी की शादी की तस्वीरें फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज़ को भी बहुत पसंद आ रही हैं और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. अंगीरा धर और आनंद तिवारी की शादी की तस्वीरों पर अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, रसिका दुग्गल, वीर दास, गौहर खान, सुमीत व्यास, अदा शर्मा सहित कई सेलिब्रिटीज़ कमेंट करके उन्हें शादी की बधाई दे चुके हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Kamla Badoni

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli