अभिनेत्री यामी गौतम की शादी की तस्वीरों की तरह ही उनकी शादी के वीडियो भी बहुत खूबसूरत हैं. यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर यामी की शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार और बहन पर ऐसे लुटाया ढेर सारा प्यार…
अभिनेत्री यामी गौतम ने 4 जून को 'उरी' फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया था. यामी ने जब सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी दी, तो फैन्स हैरान थे कि यामी ने यूं अचानक शादी क्यों की? सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए यामी गौतम ने कैप्शन में लिखा था, 'तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी. अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हमने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.' यामी गौतम की शादी की खबर सुनते ही उनकी पोस्ट पर सेलिब्रिटीज़ और फैन्स उन्हें बधाई देने लगे थे.
इसके बाद यामी गौतम ने अपनी शादी की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और ये तस्वीरें भी फैन्स को बहुत पसंद आईं. यामी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
अब यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर यामी की शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यामी गौतम इस वीडियो में लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार और बहन पर ऐसे लुटाया ढेर सारा प्यार…
यामी गौतम के मेहंदी फंक्शन का वीडियो भी बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें यामी गौतम अपनी बहन सुरीली को किस करती नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए ये क्यूट वीडियो:
जहां तक यामी गौतम के ब्राइडल लुक की बात है, तो बता दें कि अपनी शादी में यामी का लुक बहुत सिंपल और सुंदर था. ख़ास बात ये है कि यामी गौतम ने अपनी शादी में अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी पहनी थी. मां की साड़ी पहनकर यामी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर की प्रेम कहानी फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखा.
यामी गौतम और आदित्य धर की प्रेम कहानी का सच उनकी शादी की पहली तस्वीर के साथ ही सबके सामने आया.
यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हिमाचली रीति-रिवाज से संपन्न हुई, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यामी गौतम की शादी में सिर्फ 18 लोग ही शामिल हुए थे.