Close

यामी गौतम की शादी का अनसीन वीडियो हुआ वायरल, बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार (Yami Gautam Wedding Unseen Video With Sister Surilie Gautam Goes Viral, Yami Showers Sister Surilie With Kisses During Mehndi Ceremony)

अभिनेत्री यामी गौतम की शादी की तस्वीरों की तरह ही उनकी शादी के वीडियो भी बहुत खूबसूरत हैं. यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर यामी की शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार और बहन पर ऐसे लुटाया ढेर सारा प्यार…

Yami Gautam

अभिनेत्री यामी गौतम ने 4 जून को 'उरी' फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया था. यामी ने जब सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी दी, तो फैन्स हैरान थे कि यामी ने यूं अचानक शादी क्यों की? सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए यामी गौतम ने कैप्शन में लिखा था, 'तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी. अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हमने ये उत्‍सव स‍िर्फ अपने परिवार के साथ मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.' यामी गौतम की शादी की खबर सुनते ही उनकी पोस्ट पर सेलिब्रिटीज़ और फैन्स उन्हें बधाई देने लगे थे.

Yami Gautam

इसके बाद यामी गौतम ने अपनी शादी की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और ये तस्वीरें भी फैन्स को बहुत पसंद आईं. यामी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam

अब यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर यामी की शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यामी गौतम इस वीडियो में लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार और बहन पर ऐसे लुटाया ढेर सारा प्यार…

यामी गौतम के मेहंदी फंक्शन का वीडियो भी बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें यामी गौतम अपनी बहन सुरीली को किस करती नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए ये क्यूट वीडियो:

जहां तक यामी गौतम के ब्राइडल लुक की बात है, तो बता दें कि अपनी शादी में यामी का लुक बहुत सिंपल और सुंदर था. ख़ास बात ये है कि यामी गौतम ने अपनी शादी में अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी पहनी थी. मां की साड़ी पहनकर यामी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress of Bollywood Actresses)

Yami Gautam

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर की प्रेम कहानी फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखा.

Yami Gautam

यामी गौतम और आदित्य धर की प्रेम कहानी का सच उनकी शादी की पहली तस्वीर के साथ ही सबके सामने आया.

Yami Gautam

यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हिमाचली रीति-रिवाज से संपन्न हुई, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यामी गौतम की शादी में सिर्फ 18 लोग ही शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)

Share this article